जोधपुर। भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी डॉ. प्रतिभा सिंह ने बुधवार को विधिवत रूप से जोधपुर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित संभागीय आयुक्त कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त डॉ. सिंह ने कहा कि हम केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पारदर्शी और संवेदनशील तरीके से आमजन के बीच रहकर तत्परता के साथ लागू कर आमजन को अधिक से अधिक लाभान्वित करने के प्रयास करेंगे। और सरकार की इन योजनाओं का असर धरातल पर दिखे, यह हमारी प्राथमिकता रहेगी। साथ ही, उन्होंने ने कहा कि जोधपुर एवं सम्भाग के सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों और विभिन्न विभागों के साथ मिलकर बेहतर समन्वय के साथ काम करना हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी। इस दौरान जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी प्रवीण प्रकाश चौहान सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया।

उल्लेखनीय है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी डॉ. प्रतिभा सिंह इससे पूर्व संभागीय आयुक्त पाली, संभागीय आयुक्त कोटा, आयुक्त पंचायतीराज, निेदेशक पंचायतीराज, जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट जैसलमेर, प्रबन्ध निदेशक जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड, निदेशक आई.सी.डी.एस., अतिरिक्त आवासीय आयुक्त बीकानेर हाऊस नई दिल्ली, कार्यकारी निदेशक (प्रशासन) राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम सहित अन्य प्रमुख पदों पर अपनी सेवाएं दे चुकी हैं।