अवैध बजरी से भरा 01 डम्पर जब्त व चालक भंवराराम गिरफ्तार
बालोतरा। कुन्दन कंवरिया आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि जिले में अवैध बजरी खनन की रोकथाम एवं खनन माफियाओं के विरूद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार धर्मेन्द्र कुमार यादव आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं नीरज शर्मा आरपीएस, वृताधिकारी सिवाना के निकटतम सुपरविजन में सुरेश सारण उनि. थानाधिकारी सिणधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अवैध बजरी से भरा हुआ 01 डम्पर जब्त किया जाकर 01 खनन माफिया चालक भंवराराम को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
घटना का विवरण:- ज्ञात रहे कि दिनांक 23.09.2024 को सरहद होडू में दौराने नाकाबंदी अवैध बजरी से डम्पर को भरकर परिवहन करते हुए 01 डम्पर आता हुआ दिखाई दिया उक्त डम्पर को रूकवाकर रखाना / परमिट के बारे में पूछा गया मगर बजरी भरने के सम्बंध में डम्पर चालक के पास कोई वैध रवाना / परमिट नहीं होने से उक्त डम्पर को जब्त किया जाकर डम्पर चालक भंवराराम पुत्र रूगाराम जाति जाट उम्र 34 वर्ष निवासी सवाऊ पदमसिंह पुलिस थाना गिड़ा जिला बालोतरा को गिरफ्तार किया जाकर उपरोक्त घटना के संबंध में प्रकरण संख्या 175/2024 अन्तर्गत धारा 303(2), 61(2). (बी) बीएनएस. व 4/21 एमएमडीआर एक्ट पुलिस थाना सिणधरी में दर्ज किया जाकर अनुसंधान जारी है।