दो आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कैंपर व पिकअप गाड़ी की जप्त, वृत कार्यालय मुंडवा व थाना कुचेरा पुलिस की कार्रवाई
नागौर। शराब के नशे में होटल मे खाना खाने के बाद कर्मचारियों द्वारा पैसे की मांग करने पर होटल मालिक व कर्मचारियों के साथ गंभीर मारपीट करने तथा होटल में तोड़फोड़ व लूटपाट करने के मामले में नागौर पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों विकास पुत्र परसराम जाट (24) निवासी ग्वालु थाना कुचेरा एवं परमेश पुत्र ओमप्रकाश जाट (28) निवासी गारासनी थाना आसोप जिला जोधपुर को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त एक पिकअप एवं कैंपर गाड़ी जप्त की है। एसपी नारायण टोगस ने बताया कि 22 अगस्त को गोटन निवासी रमेश ढोली द्वारा रिपोर्ट दी गई कि रात 10:00 बजे उसकी होटल पर पिकअप व कैम्पर में आये विकास, सुमेर व महेंद्र निवासी ग्वालु, रामेश्वर निवासी बलाया, महेंद्र निवासी बारनी खुर्द, परमेश्वर निवासी गारासनी, सुंदर सियाग निवासी नोखा मंडी व 5-7 अन्य व्यक्तियों ने खाना खाया। खाने के पैसे मांगने पर बदमाशों ने धारदार हथियारों से मेरे व कर्मचारियों के साथ मारपीट की। जिसमें मेरे अंदरुनी चोटे आई व कर्मचारी नारायण के हाथ व पैर में गंभीर फैक्चर हो गया। बदमाशों ने अन्य कर्मचारी से भी मारपीट कर जाति सूचक गाली देकर होटल में तोड़फोड़ कर सीसीटीवी कैमरा, डीवीआर, एलइडी टीवी तथा गल्ले में रखे 56 हजार 300 रुपये व कीमती दस्तावेज लूट ले गए। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान सीओ मुंडवा गोपाल सिंह ढाका द्वारा प्रारंभ किया गया। मामले में एसएचओ कुचेरा मुकेश कुमार व उनकी टीम हेड कांस्टेबल हरमेन्द्र, कांस्टेबल सहीराम व ओमप्रकाश तथा वृत कार्यालय के एएसआई महावीर सिंह द्वारा प्रभावी कार्रवाई कर आरोपी विकास जाट व परमेश जाट को गिरफ्तार कर लिया है।