चित्तौड़गढ़। जिला रसद विभाग ने एलपीजी गैस की अवैध रिफिलिंग के खिलाफ कार्रवाई की है। विभाग की ओर से लगातार इस संबंध में कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को डूंगला के ईडरा गांव में एक मकान और मंगलवाड़ चौराहे पर स्थित एक दुकान से घरेलू और कमर्शियल के लगभग 40 सिलेंडर जब्त किए।
प्रवर्तन अधिकारी सुमन तिवारी ने बताया कि डूंगला क्षेत्र के ईडरा गांव में नरेश पाटीदार अपने घर पर गैस रिफिलिंग करवाता है। उसके पास किसी तरह का लाइसेंस नहीं है। उसका मकान एक कॉलोनी के बीचों बीच बना हुआ है। शिकायत मिलने पर टीम ने नरेश पाटीदार के मकान पर दबिश दी। मौके से 24 घरेलू सिलेंडर, 19 किलो के सात कमर्शियल बड़े, पांच kg के 2 कॉमर्शियल छोटे सिलेंडर जब्त किए। उन्होंने बताया कि मौके पर अवैध गैस रिफिलिंग की मोटर और अन्य सामग्री भी जब्त की है।
मंगलवाड़ चौराहे पर भी हुई कार्रवाई
प्रवर्तन अधिकारी सुमन तिवारी ने बताया कि इसके अलावा मंगलवाड़ चौराहे पर स्थित राजस्थान गैस सर्विस की दुकान से 5 किलो वाले 7 कमर्शियल सिलेंडर जब्त किए। यह गैस एजेंसी से खरीद कर खुद सिलेंडर बेच रहा था। कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन निरीक्षक हिमांशु जोशी और जितेंद्र सैनी मौजूद थे।