भीलवाडा। आवासन एवं शहरी कार्यालय मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार दिनाक 17.09.2024 से 31.10.2024 तक चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर निगम भीलवाडा द्वारा दिनांक 24.09.2024 को शहर में विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता शपथ, स्वच्छता संवाद तथा स्वच्छता लक्षित ईकाई की सफाई जैसी गतिविक्रिया आयोजित की गई।
महात्मा गांधी चिकित्सालय परिसर में सुलभ इन्टरनेशनल के सहयोग से स्वच्छता संवाद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महापौर नगर निगम भीलवाड़ा राकेश पाठक, आयुक्त नगर निगम भीलवाड़ा द्वारा उपस्थित जनसमूहों को स्वच्छता ही सेवा अभियान के बारे में जानकारी दी गई तथा उक्त अभियान में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने हेतु आमजन को प्रोत्साहित किया गया साथ ही नगर निगम भीलवाडा द्वारा आर्यव्रत इन्टरनेशनल स्कूल व ऋषि श्रृंग स्कूल में स्वच्छता शपथ व स्वच्छता संवाद का आयोजन किया तथा वार्ड नं.15,18,30,31,45,47,51,54,67 में स्वच्छता चौपाल का आयोजन कर आमजन से स्वच्छता बनाये रखने एवं घर-घर से कचरा गीले एवं सुखे में पृथक कर निगम के ऑटो टीपर में ही डालने के लिये प्रेरित किया गया।