बूंदी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर सरपंच ग्राम पंचायत मंगाल उदालाल मेघवाल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शारीरिक शिक्षक संगठन के महामंत्री हरगोविंद दाभाई नेकी ।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि बतौर ग्राम विकास अधिकारी हर्षित खत्री, शारीरिक शिक्षक, संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महावीर शर्मा, प्रधानाचार्य कृष्ण दत्त दाघीच बूंदी ब्लॉक अध्यक्ष राम प्रताप सिंह ,शारीरिक शिक्षक चंदामेवाड़ा रहे। संयोजक प्रधानाचार्य सीता अजमेरा एवं मुख्य निर्णायक अंजार अहमद एवं शाला परिवार द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर, प्रतीक चिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया गया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सरपंच मंगाल उदालाल मेघवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खेल मैदान में इंटरलॉकिंग के लिए₹1000000 लाखरुपए देने की घोषणा की। बारी-बारी से सभी अतिथियों ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रद्युम्न बागड़ी ने किया। अतिथियों द्वारा विजेता प्रतिभागियों को शील्ड वितरित की गई। शील्ड पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। 19 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम स्थान डाटुंदा ने प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर हट्टीपुरा की टीम रही। तृतीय स्थान पर सारसला स्कूल की टीम विजेता रही। 17 बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर डाटुंदा दूसरे स्थान पर धनातरीतीसरे स्थान पर खटकड़ विद्यालय की टीम विजेता रही। 19 वर्ष बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर हट्टीपुरा द्वितीय स्थान पर डाटुंदा एवं तृतीय स्थान पर खटखड की टीम रही। 17 वर्ष बालिका में प्रथम स्थान पर हट्टीपुरा द्वितीय स्थान पर डाटुंदा एवं तृतीय स्थान पर खटखड की टीम विजेता रही। इस दौरानो अध्यापक मनोज खटीक, गोपी कृष्ण स्वामी, बलराम दाभाई, दिलीप कुमार,चेतना मंगल, कविता श्रृंगी ब्रजमोहन मीणा, बद्री लाल मीणा, शिव शंकर शर्मा, नवनीत सोनी, नरेंद्र मीणा ललिता चित्तौड़ा, नमो नारायण कुशवाह प्रियंका राणा रामराज गुर्जर, कुलदीप गौतम, गुड्डी बाई, संजना राठौर, भूपेंद्र सिंह, आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दौरान शारीरिक शिक्षक मृगेंद्र सिंह चावड़ा, अवनीश गोस्वामी, जाकिर हुसैन आशीष शर्मा राजकुमार शर्मा, अनीता वर्मा हितेश खींची अवनीश गोस्वामी फूलचंद सुहल, रामलाल खरेडिया नेभी खेल प्रतियोगिता में निर्णायककी भूमिका निभाई।

लेटेस्ट न्यूज़
How to Keep Bitcoin Safe
August 28, 2025
3:52 pm
From Bitcoin to DeFi Ecosystems
August 28, 2025
3:43 pm
BTC and the DeFi Revolution
August 28, 2025
2:55 pm
जावदा गांव में चौदह वर्षीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू
August 27, 2025
5:43 pm
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंगाल के तत्वाधान में 68वीं जिला स्तरीय 17-19 वर्षीय छात्र-छात्रा नेटबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह दोपहर को हुआ संपन्न


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान