13 माह पूर्व दर्ज लूट के मामले में था वांछित ।
बालोतरा। कुंदन कंवरिया आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार धर्मेन्द्र कुमार यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व दशरथसिंह आरपीएस वृताधिकारी पचपदरा के निकट सुपरवीजन में अमराराम निपु. थानाधिकारी पचपदरा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा 05 हजार रूपये का ईनामी अपराधी व थाना स्तर की टॉप-10 सूची में शामिल अपराधी मोहम्मद खां जो लूट के प्रकरण में वांछित था, को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
घटना विवरणः- परिवादी रमाकान्त शर्मा फाईनेंस कर्मचारी द्वाला दिनांक 19.08.2023 को लिखित रिपोर्ट पेश की कि फाईनेंस कंपनी के ग्राहकों से फाइनेंस के पैसों को अलग-अलग ग्राहकों से किश्तों के मार्फत लगभग 03 लाख 25 हजार रूपयों को कलेक्शन कर बडनावा जागीर से रवाना होकर वापिस बालोतरा जा रहे थे, बीच रास्ते में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हमारी आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर हमारे फाईनेंस कलैक्शन के पैसे लूटकर ले गये वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 237 दिनांक 19.08.2023 धारा 394/34 भादस. के तहत पंजिबद्ध किया जाकर अन्वेषण व अज्ञात मुलजिमों की तलाश शुरू की गई।
कार्यवाही पुलिसः – प्रकरण उपरोक्त में पूर्व में अज्ञात मुलजिमों को नामजद कर मुलजिम पपुखान व रेशेखान को गिरफ्तार किया गया, बाद अन्वेषण पुछताछ व बरामदगी के पेश अदालत कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। प्रकरण अनवान में 05 हजार का ईनामी व थाना स्तर के टॉप 10 में शामिल अपराधी मोहम्मद खां की तलाश पतारसी की जाकर दस्तयाब किया जाकर घटना के संबंध में गहनतापूर्वक अन्वेषण किया गया। मुलजिम द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर मुलजिम को संवैधानिक अधिकारों से अवगत करवाते हुए नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। प्रकरण अनवान में गिरफ्तारसुदा मुलजिम मोहम्मद खां से प्रकरण के संबंध में गहनतापुर्वक अन्वेषण पुछताछ किया जा रहा है।