घटना में प्रयुक्त कार जब्त
बालोतरा। कुंदन कंवरिया आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष ऑपरेशन “घर कर भर” के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार धर्मेन्द्र कुमार यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं मनीषा गुर्जर पुलिस उप अधीक्षक वृत बालोतरा के सुपरवीजन में ओमप्रकाश निपु. थानाधिकारी बालोतरा के नेतृत्व में बाबुलाल उनि. मय पुलिस टीम द्वारा बिजनैस पार्क के व्यापारी के साथ मारपीट वगैरा प्रकरण में शरीक देवीसिंह, उदयसिंह व गुमनाराम को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त वाहन कार को जब्त करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस कार्यवाहीः- परिवादी ललित कुमार ने दिनांक 22.09.2024 को रिपोर्ट पेश की कि मैं मेरी स्कॉर्पियो वाहन लेकर बिजनैस पार्क के पास जा रहा था कि इतने में सामने से गणपतसिंह व उसके साथ अन्य व्यक्ति मोटरसाईकिल पर आये तथा मेरे आड़े फिरकर मेरे मेरी स्कॉर्पियो में तोडफोड़ करने लगे, मैंने मना किया तो मेरे साथ मारपीट कर 1500/- रूपये लूट लिये। मैं जान बचाने हेतु भाग कर मेरे ऑफिस में घुसा तो इन लोगों ने ऑफिस में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर मेरे साथ मारपीट की जिससे मेरे गंभीर चोटें आई। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण अन्तर्गत धारा 126 (2), 115(2), 309(6), 333, 324(4), 3(5) बीएनएस, 2023 में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण में मुख्य आरोपी गणपतसिंह पुत्र भंवरसिंह जाति राजपुत निवासी आकल पुलिस थाना सेड़वा जिला बाडमेर को दिनांक 23.09.2024 को दस्तयाब कर प्रकरण में गिरफ्तार किया गया।प्रकरण में शरीक आरोपी देवीसिंह, उदयसिंह व गुमनाराम को दिनांक 25.09.2024 को दस्तयाब कर प्रकरण में गिरफ्तार किये गये। आरोपी गुमनाराम द्वारा घटना में प्रयुक्त वाहन कार भी जब्त किया गया। आरोपीगण से प्रकरण के परिपेक्ष में अन्वेषण जारी है।