अवैध शराब के प्रकरण में था वांछित
बालोतरा। कुंदन कंवरिया आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार धर्मेन्द्र कुमार यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं दशरथसिंह आरपीएस वृताधिकारी पचपदरा के निकट सुपरवीजन में अमराराम निपु. थानाधिकारी पचपदरा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब प्रकरण में वांछित हीराराम जो थाना पचपदरा का टॉप-10 वांछित मुलजिम था, को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है।
घटना विवरणः- ज्ञात रहे कि दिनांक 14.12.2023 को अचलाराम सउनि. पुलिस थाना पचपदरा मय जाब्ता द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए मुलजिम विनोद विश्नोई व पारस के कब्जा से बिना वैध लाईसेंस व परमिट के अवैध शराब को बरामद कर, अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन टाटा 409 रजि० नम्बर आरजे 04 जीसी 1743 को जब्त किया जाकर मुलजिमानों की गिरफ्तारी कर प्रकरण संख्या 357 दिनांक 14.12.2023 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना पचपदरा पर पंजिबद्ध करवाया गया था।
कार्यवाही पुलिसः- उक्त प्रकरण में जब्तसुदा वाहन के रजिस्टर्ड स्वामी हीराराम वांछित था पुलिस टीम द्वारा दस्तयाब किया जाकर प्रकरण के संबंध में गहनतापूर्वक अन्वेषण किया जाकर मुलजिम द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर मुलजिम को सवैधानिक अधिकारों से अवगत करवाते हुए नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। प्रकरण अनवान में गिरफ्तारसुदा मुलजिम हीराराम से प्रकरण के संबंध में गहनतापूर्वक अन्वेषण पुछताछ किया जाकर पेश अदालत किया गया।