पाली। मौसम बीमारियों की रोकथाम को लेकर विभागीय कार्यवाही और जागरूकता को लेकर पाली सीएमएचओ विकास मारवाल और विभागीय अधिकारियों ने सुमेरपुर रोड स्थित एक निजी होटल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। मिडिया से रूबरू होते हुवे बताया की शहर में अतिवृष्टि से घरों के बाहर जमा पानी से जमा हो रहे मच्छरों से लोगो में फेल रही विभिन्न बीमारियों की रोकथाम लेकर विभाग सतर्क है। घरों में पानी की टंकियों में दवाइयां छिड़कने का काम भी कर रही है। ताकि उसे मच्छर न फैल सके। डेंगू की बीमारी के लेकर आश्वस्त होते हुए कहा कि पिछले साल 157 मरीज थे इस बार पिछले साल की अपेक्षा इस बार काफी कम 26 मरीज देखने को मिले हैं। मिडिया के माध्यम से जनता से अपील करते हुवे कहा की आप अपने घरों के बाहर पानी जमा नही होने दे, अगर आपको किसी भी तरह की बीमारी होने की सका हो तो आप डॉक्टर को दिखाकर इलाज ले।