बालोतरा। कुंदन कंवरिया आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत दिए गए दिशा-निर्देशानुसार धमेन्द्र कुमार यादव आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं दशरथसिंह आरपीएस, वृताधिकारी पचपदरा के सुपरविजन में महेश गोयल उनि. थानाधिकारी मण्डली के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा पुलिस थाना कल्याणपुर में दर्ज अवैध डोडा पोस्त के प्रकरण में 04 माह से फरार मुलजिम ईन्द्रसिंह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
घटना विवरणः- ज्ञात रहे कि थानाधिकारी कल्याणपुर मय पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मुलजिम शैतानाराम के कब्जे से 14 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर प्रकरण संख्या 49 दिनांक 27.05.2024 एनडीपीएस एक्ट में पुलिस थाना कल्याणपुर में पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में अनुसंधान थानाधिकारी मण्डली के हवाले किया गया।
पुलिस कार्यवाहीः- थानाधिकारी मण्डली द्वारा दौराने अनुसंधान प्रकरण में संलिप्त दो मुलजिम गोपाराम व पाबुराम को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जा चुका है। इसी क्रम में प्रकरण में 04 माह से फरार मुलजिम ईन्द्रसिंह पुत्र कानसिंह जाति राजपुत उम्र 44 साल निवासी घडसी का बाड़ा पुलिस थाना कल्याणपुर जिला बालोतरा को थाना मण्डली की टॉप-10 अपराधियों में शामिल कर पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा आसूचना संकलन एवं तकनीकी सहायता से दस्तयाब कर बाद पुछताछ अन्वेषण के जुर्म स्वीकार करने पर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। मुलजिम ईन्द्रसिंह से अग्रिम अन्वेषण जारी है।