Explore

Search

April 19, 2025 11:03 am


मादक पदार्थ तस्करी के विरूद्ध बालोतरा पुलिस की लगातार दूसरी बड़ी कार्यवाही, 48.840 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त सहित परिवहन में प्रयुक्त स्विफ्ट कार व एस्कोर्ट में प्रयुक्त मोटरसाईकल कीमतन 10 लाख जब्त

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

डोडा पोस्त तस्कर बर्बीजाराम, गोसाईराम, जोगाराम गिरफ्तार।

बालोतरा। कुंदन कंवरिया आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि नशाखोरी पर प्रभावी नियंत्रण एवं उन्मूलन हेतु पुलिस मुख्यालय की मंशा अनुसार जिले में मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम एवं मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दिए गए दिशा-निर्देशानुसार धर्मेन्द्र कुमार यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व नीरज शर्मा वृताधिकारी सिवाना के निकट सुपरविजन में सुरेश सारण उनि. थानाधिकारी सिणधरी मय पुलिस टीम व डीएसटी बालोतरा द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए स्विफ्ट कार में भरे 48.840 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त व एस्कोर्ट करती हुई एक मोटरसाईकिल जिसकी कुल कीमत 10 लाख रूपए आंकी गई है, को बरामद कर मादक पदार्थ तस्कर बीजाराम, जोगाराम व गोसाईराम को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस कार्यवाहीः- दिनांक 30.09.2024 को शाम के समय जरिए खास मुखबीर के सूचना मिली कि डोडा पोस्त तस्कर बींजाराम पुत्र डालूराम जाति जाट निवासी चवा एक स्विफ्ट वीडीआई कार नम्बर जीजे 36 बी 9897 में डोडा पोस्त भरकर मेवाड़ से लेकर आ रहा है व उसके साथी गोसाईराम पुत्र भैराराम जाति जाट निवासी निम्बल कोट पुलिस थाना आरजीटी व जोगाराम पुत्र भैराराम जाति जाट निवासी डाबली सरा चवा एक सुपर स्पलेण्डर मोटरसाईकिल आरजे 04 एसटी 4807 पर उक्त डोडा पोस्त से भरी हुई स्विफ्ट कार की एस्कोर्ट कर रहे है। जो सायला से अरणियाली होते हुए सिणधरी के रास्ते बाडमेर की तरफ जायेगा। जिस पर सुरेश सारण उनि. थानाधिकारी सिणधरी मय पुलिस टीम द्वारा डीएसटी बालोतरा के सहयोग से सरहद बाण्डानाडा में नाकाबन्दी कर उक्त स्विफ्ट कार सहित डोडा पोस्त तस्करबर्बीजाराम व स्विफ्ट कार की एस्कोर्ट कर रहे मोटरसाईकल पर सवार उसके दो साथी गोसाईराम व जोगाराम को दस्तयाब किया गया। दस्तयाबसुदा आरोपी बींजाराम के कब्जा से स्विफ्ट कार में 04 कट्टों में भरे कुल 48.840 किलोग्राम डोडा पोस्त व एस्कोर्ट में प्रयुक्त में प्रयुक्त मोटरसाईकिल सुपर स्पलेण्डर को बरामद कर मुलजिम बींजाराम, गोसाईराम व जोगाराम को गिरफ्तार किया गया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर