आसीन्द। मवेशियों को पानी पिलाने तालाब लेकर गए भाई-बहन की डूबकर मौत हो गई। पैर फिसलने से बहन तालाब में गिर गई। जिसे बचाने के लिए भाई ने भी छलांग लगा दी। मामला भीलवाड़ा जिले के आसींद क्षेत्र का है। आसींद थाना के हेड कॉन्स्टेबल श्रवण बिश्नोई ने बताया- सुबह 10 बजे सूचना मिली की आसींद से 21 किलोमीटर दूर नारायणपुरा गांव में भाई बहन तालाब में डूब गए हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को आसींद अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
मवेशियों को पानी पिलाने के लिए गए थे
पुलिस ने बताया- बच्चों के ताऊ सीताराम कुमावत ने रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि उनकी भतीजी प्रियंका (22) और भतीजा रतन लाल (20) मंगलवार सुबह 8 बजे घर से 500 मीटर दूरी पर स्थित तालाब पर मवेशियों को पानी पिलाने के लिए लेकर गए थे। सुबह 10 बजे तालाब पर पानी पिलाते समय प्रियंका का पैर फिसलने से वह तालाब में गिर गई। बहन को पानी में डूबता देख भाई रतन लाल ने उसे बचाने के लिए तालाब में छलांग लगा दी। लेकिन दोनों गहरे पानी में चले गए। इस दौरान पास ही खेत में काम कर रहे महावीर गुर्जर सहित अन्य गांव वालों ने बच्चों के चिल्लाने के आवाज सुनी तो वे मौके पर पहुंचे और दोनों को बाहर निकाला। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन इस दौरान दोनों भाई-बहन ने दम तोड़ दिया।
2021 में हूई थी पिता की मौत
सरपंच प्रतिनिधि राजू लाल गुर्जर ने बताया-2021 में बच्चों के पिता गोपाल कुमावत की मौत हो गई थी। रतनलाल का बड़ा भाई धनराज गुजरात में मजदूरी करता है। वहीं दोनों भाई बहन गांव में मां मेवा देवी का खेती में सहयोग करते थे। राजू लाल ने बताया-तालाब की भराव क्षमता 8 फीट है। बारिश के चलते तालाब में पानी की अच्छी आवक हुई थी। जिसके चलते 7 फीट पानी भरा हुआ था। हेड कॉन्स्टेबल श्रवण बिश्नोई ने बताया- शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर मामला दर्ज कर लिया गया है। बच्चों के ताऊ ने घटना को लेकर रिपोर्ट दी है।