Explore

Search

July 8, 2025 1:05 am


जिला कलक्टर का सिटी राउंड, विकास कार्यों में गुणवत्ता पर जोर, सड़कों के मरम्मत और पेच वर्क कार्यों की जांच की

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जोधड़ास आरओबी और नेहरू विहार में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के फ्लैट का किया निरीक्षण

भीलवाड़ा। जिला कलक्टर एवं नगर विकास न्यास अध्यक्ष नमित मेहता ने गुरुवार को यूआईटी द्वारा शहर में करवाए जा रहे सड़कों के मरम्मत और पेच वर्क कार्यों के साथ जोधड़ास आरओबी और नेहरू विहार में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के फ्लैट सहित अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से समय पर काम करने को कहा। क्वालिटी पूर्ण काम करने पर जोर दिया।

जिला कलक्टर मेहता गुरुवार दोपहर यूआईटी सचिव ललित गोयल, एसई योगेश माथुर सहित अधिकारियों के साथ शहर के राउंड पर निकले जो करीब 2 घंटे तक चला।

समय पर काम पूरा करने के दिए निर्देश

उन्होंने जोधड़ास चौराहा से 200 फीट रिंग रोड तक निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद ठेकेदार को तय समय पर आरओबी का कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने यूआईटी सचिव को अप्रोच रोड के डामरीकरण के भी निर्देश दिए। मेहता ने अधिकारियों को कार्य की स्पीड और बढ़ाने के निर्देश दिए, ताकि ये ब्रिज जल्द बनकर जनता को समर्पित किया जा सके। जिला कलक्टर ने केशव हॉस्पिटल के नजदीक बने ओवरब्रिज के लोड टेस्ट का भी जायजा लिया।

जिला कलक्टर ने गायत्री आश्रम रोड, नारायणी माता सर्किल, कोटा रोड, प्रगति पथ, रामधाम रोड सहित विभिन्न मुख्य सड़को पर चल रहे मरम्मत और पेच वर्क कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां डिवाइडर के रिपेयर और पौधारोपण, पेंट और लाइनिंग के साथ गंदगी हटाने तथा झाड़ियां हटवाने के लिए यूआईटी सचिव को निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने ईरास चौराहे पर सड़क के गढ्ढों की मरम्मत करवाने और सर्किल पर लगे पोस्टर हटाने और वहां मौजूद अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने नेहरू विहार में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत बन रहे फ्लेट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने फ्लैट में जाकर खिड़की, दरवाजों, फर्श पर लगी टाइल आदि क्वालिटी को भी देखा। ठेकेदार को पानी, बिजली, सिवरेज आदि सुविधाएं सुचारू कर फ्लैट के हैंडओवर के संबध में निर्देशित किया।

जिला कलक्टर ने दिवाली से पहले सभी क्षतिग्रस्त सड़कों के काम पूरे करने के निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निरंतर निरीक्षण करें और काम की गुणवत्ता पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि जनता को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है, और इसके लिए हमें समय पर और उच्च गुणवत्ता वाले काम पर ध्यान देना होगा। इस दौरान यूआईटी एक्सईएन राज बढारिया, एईएन महिपाल ढाका, रामप्रसाद जाट भी मौजूद थे।

 

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर