कोटडी:- पक्षी ग्राम चावण्डिया में तालाब के बीच स्थित चामुंडा माता का मंदिर जो बाहर से आने वाले श्रद्धांलुओं एंव पर्यटकों के लिए आकर्षक का केंद्र बना हुआ है इस वर्ष की अच्छी बारिश से पक्षियों के साथ मंदिर का मनोरम दृश्य देखने को मिलता है
ग्रामीण भी अपने दैनिक कार्यों को पूरा करके रात्रि के दर्शन के बाद मंदिर की रंग – बिरंगी लाईट में फोटो लिए बिना नहीं रहते ग्रामीण देवसौरभ बताया कि नवरात्री पर मंदिर की धुपाई की गई जिसमें देबी लाल जी , शंकर सिंह और मोहित जोशी भी उपस्थित रहे माता रानी के पुजारी द्वारा मनमोहक श्रृंगार के बाद आरती में ढ़ोल नगाड़ो के साथ भक्त झूम उठे