जोधपुर। जिले के तनावड़ा क्षेत्र में संचालित होने वाला एक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में देर रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप पकड़ लिया ओर पूरे फैक्ट्री को चपेट में ले लिया। सूचना मिलने के बाद बोरानाड़ा, बासनी, शास्त्री नगर व नागोरी गेट फायर स्टेशन से मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पाया गया।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार तनावड़ा क्षेत्र की हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में रात को करीब 11:30 बजे आग लग गई। सूचना मिलने के बाद बोरानाडा से तीन, बासनी ने तीन, शास्त्री नगर से दो व नागोरी गेट से एक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। फैक्ट्री में केमिकल व फर्नीचर पड़ा था। जिससे आग तेजी से फैक्ट्री में फैल गई। फायर फाइटर द्वारा करीब ढाई घंटे की मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में किसी को भी कोई चोट नहीं आई है। फैक्ट्री के आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल शोर्ट सर्किट से आग की संभावना जताई जा रही है।