जोधपुर। शहर में पार्किंग में खड़ी बाइकों को चोरी करने के वाले गिरोह का राजफाश किया है। गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के 7 वाहन बरामद किए है। अभी गिरोह का सरगना फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। जांच में आया कि आरोपी मौज-मस्ती के लिए बाइक चोरी करते है और ग्रामीण क्षेत्रों में 3 से 5 हजार में बाइक को बेच देते थे।
माता का थान थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण ने बताया- पुलिस ने शहर में वाहन चोरी के आरोप में खेड़ापा के नादिया महादेव जाजडा निवासी सुंदर उर्फ सुनिल पुत्र पुनाराम जाट (23) व शिवपुरा के राईको का बास लाणेरा निवासी खुमाराम उर्फ हैपी पुत्र बंशीलाल सरगरा (20) को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि 29 सितंबर को लीलपा भाकर निवासी देवराज शर्मा पुत्र महावीर प्रसाद शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया कि 23 सितंबर को उनकी बुलेट बाइक घर के बाहर खड़ी बाइक को तीन युवक चुराकर ले गए। घर के बाहर लगे सीसीटीवी में चोरी का पता चला था।
250 सीसीटीवी खंगाले, सरगना अभी फरार
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के बाद अलग-अलग क्षेत्र के करीब 250 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला है। इनमें आरोपी सुंदर, खुमाराम व उनके साथी और गिरोह का सरगना सुनील सरगरा अभी फरार है, जिसको पकड़ने के पुलिस प्रयास कर रही है।
चोरी के 7 वाहन बरामद
पुलिस ने पकड़े गए दोनों बदमाशों को तीन दिन के रिमांड पर लिया है। पूछताछ में शहर के कई इलाकों ने बाइक चोरी करने की वारदात को कबूल किया हे। गिरोह द्वारा माता का थान थाना क्षेत्र से 1 बुलेट बाइक, शास्त्री नगर थाना क्षेत्र से 2 बाइक, विवेक विहार थाना क्षेत्र से 2 बुलेट बाइक, एयरपोर्ट क्षेत्र से 1 व सरदारपुरा थाना क्षेत्र से 1 बाइक चोरी की है।