Explore

Search

July 7, 2025 5:06 am


त्योहारी सीजन में 26 स्पेशल ट्रेन चलेगी : 15 बड़े शहरों के लिए 3 जनवरी तक चलेगी, शेड्यूल जारी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अजमेर। रेलवे बोर्ड की ओर से दुर्गा पूजा और दीपावली जैसे बड़े त्योहारों पर रेल यात्रियों के घर आने व जाने के लिए अजमेर से 26 स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। कई स्पेशल ट्रेन अजमेर से होकर गुजरेगी। इससे करीब 20 हजार रेल यात्रियों को फायदा होगा। अलग-अलग समय में ट्रेन का शेड्यूल जारी किया जा चुका है। ट्रेनों में बुकिंग भी शुरू हो गई है। अहमदाबाद, मुंबई और दिल्ली की तरफ जाने वाली ट्रेनों में टिकटों की वेटिंग है। इसके बाद भी यात्रियों की ओर से वेटिंग गिरने की उम्मीद में आरक्षण करवा रहे हैं। इन 26 स्पेशल ट्रेनों से 15 से ज्यादा बड़े शहरों की कनेक्टिविटी अजमेर से यात्रियों को मिल रही है। अजमेर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम बीसीएस चौधरी का कहना है कि जरूरत पड़ने पर और ट्रेनों का संचालन किया जा सकता है।

अजमेर से ये स्पेशल ट्रेन

टनकपुर-दौराई 30 नवंबर तक, दौराई- टनकपुर 1 दिसंबर तक, अजमेर-दादर 29 नवंबर तक, अजमेर- संतरागाछी 23 नवंबर तक, बांद्रा-जयपुर स्पेशल 27 दिसंबर तक, वलसाड़-भिवानी स्पेशल 27 दिसंबर तक, पटना-साबरमती स्पेशल 3 जनवरी तक, माता वैष्णो देवी कटरा-उदयपुर 15 नवंबर तक, भिवानी-वलसाड़ स्पेशल 28 दिसंबर तक।

साबरमती हरिद्वार स्पेशल 30 नवंबर तक, भावनगर टर्मिनस-दिल्ली कैंट स्पेशल 28 दिसंबर तक, अजमेर-बांद्रा सुपरफास्ट स्पेशल 29 दिसंबर तक, दिल्ली कैंट-भावनगर स्पेशल 29 दिसंबर तक, हैदराबाद- जयपुर स्पेशल 29 दिसंबर तक, साबरमती सीतामढ़ी स्पेशल 2 दिसंबर, अजमेर-बांद्रा स्पेशल 30 दिसंबर तक, हरिद्वार-साबरमती स्पेशल 1 दिसंबर तक, जयपुर-हैदराबाद स्पेशल 31 दिसंबर तक, सीतामढ़ी-साबरमती स्पेशल 4 दिसंबर तक, साबरमती-पटना स्पेशल 2 जनवरी तक, ओखा दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल 1 जनवरी तक, उदयपुर-माता वैष्णो देवी स्पेशल 14 नवंबर तक, अजमेर-सोलापुर स्पेशल 28 नवंबर तक, जयपुर-बांद्रा स्पेशल 26 दिसंबर तक, दिल्ली कैंट-ओखा स्पेशल 2 जनवरी तक, दरभंगा-दौराई स्पेशल 29 दिसंबर तक दौराई-दरभंगा स्पेशल 31 दिसंबर तक।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर