अलवर। शहर कोतवाली थाना पुलिस ने नकली सोने की ईंट को असली बता ठगी करने के मामले में दो जनों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने ढाई साल पहले दौसा के युवक को ठगा था।
कोतवाली थाने के ASI इलियास खान ने बताया 31 मार्च 2022 को परिवादी विजय कुमार मीणा निवासी आलूदा थाना नांगला राजावत जिला दौसा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दो युवकों का मेरे पास फोन आया। जिन्होंने खुद के पास सोने के बिस्किट होने की बात कही। सस्ती रेट में बेचने के लिए बोला। उनके बताए अनुसार परिवादी अलवर आया। यहां बैंक कॉलोनी के सामने और ब्रिज के नीचे दोनों युवकों ने उससे बातचीत की। उसके पास से 1 लाख रुपए लेकर बिस्किट दे दिए। यहां से जाने के बाद व्यक्ति को पता लगा कि यह नकली है तो उसके बाद उसने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी समयदीन पुत्र मम्मन व शाहुन पुत्र मम्मन निवासी आधाका थाना तिजारा को गिरफ्तार किया है।
Author: Namaste Rajasthan PANKAJ GARG
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान अगर आपके साथ किसी सरकारी विभाग मे दुर्व्यवहार किया जाता या आपका कार्य करने मे उदासिनता दिखाई जाती है या बार बार चक्कर कटाए जाते है और हैरान व परेशान किया जाता है तो समस्त दस्तावेजो के साथ हमारे कार्यालय से सम्पर्क करे जिससे आपकी समस्या का समाधान कर सके


