जोधपुर। जिले की एक प्राइवेट स्कूल में 11वीं कक्षा के स्टूडेंट को टीचर द्वारा थप्पड़ मारने से कान में चोट लगने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर स्टूडेंट के पिता ने राजीव गांधी नगर थाने में स्कूल संचालक सहित तीन टीचर पर बच्चे से मारपीट व ST/SC का मामला दर्ज करवाया है। घटना शुक्रवार की बताई जा रही है। पीड़ित पिता ने इससे पहले भी बच्चे से टीचर द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाया है।
राजीव गांधी नगर थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने बेटे के साथ स्कूल में मारपीट को लेकर रिपोर्ट दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि उनका बेटा केरू में संचालित होने वाली श्रीराम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 11वीं कक्षा का स्टूडेंट है। वह हमेशा की तरह सुबह स्कूल गया था। वहां उनके बेटे को टीचर ने थप्पड़ मारा। जिससे उसके काल के पर्दे पर चोट आई है। टीचर द्वारा चाटा मारने से स्टूडेंट के कान में तेज दर्ज शुरू हो गया। स्टूडेंट जब अपने घर गया और अपने साथ हुई आपबीती को बताया तो उसके बाद परिजन आक्रोशित हो गए।
इस मामले में पीड़ित के पिता ने स्कूल संचालक ललित शर्मा, टीचर गोपाराम व रामनिवास के खिलाफ मारपीट व एसटी/एससी का मामला दर्ज करवाया है।पीड़ित के पिता ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उनके बेटे को स्कूल में पहले भी टीचर ने पीटा था। जिसे उसके कान में परेशानी आ गई थी और उसका उपचार अभी चल रहा था। शुक्रवार को बच्चें के साथ फिर से मारपीट होने के बाद थाने में मामला दर्ज करवाया है। थानाधिकारी ढाका ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है। शनिवार को पीड़ित स्टूडेंट का मेडिकल करवाया जाएगा। इसके साथ ही पूरी घटना की जानकारी ली जाएगी।