अजमेर। जिले की क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने एक शातिर मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से हॉस्पिटल से चोरी की गई बाइक बरामद की है। आरोपी के खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।
बाइक बेचने की फिराक में धरा गया
थाना प्रभारी अरविंद चारण ने बताया कि माकड़ वाली रोड निवासी ओमप्रकाश पुत्र रुपाराम ने थाने पर उपस्थित होकर मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित ने शिकायत देकर बताया कि 29 सितंबर 2024 को वह काम पर गया हुआ था। इस बीच उसकी बाइक चोरी हो गई। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर टीम का गठन किया और कार्रवाई के निर्देश दिए। थानाधिकारी चारण ने बताया कि टीम के द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी चेक किए गए। सीसीटीवी में कर बाइक चोरी कर जाता हुआ दिखाई दिया। इस बीच पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरी की बाइक को बेचने की फिराक में घूमते हुए पकड़ लिया। टीम ने कार्रवाई करते हुए कायड़ निवासी सद्दाम उर्फ बॉबी (29) पुत्र अनवर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।