बालोतरा। जेल निरीक्षण के दौरान सचिव द्वारा बंदियों से पृथक-पृथक संवाद किया तथा उनके प्रकरणों की नियमित पैरवी के लिए, निःशुल्क अधिवक्ता स्कीम, स्वास्थ्य समस्याएं व बंदियों के कारागृह में निरूद्ध रहने के दौरान अग्रिम अध्ययन संबंधी कई विषयों पर बातचीत की व दो बंदियों के अधिवक्ता नहीं होने पर प्राधिकरण द्वारा अधिवक्ता उपलब्ध करावाने हेतु कार्यवाही की साथ ही निरीक्षण के दौरान सजायाफ्ता बंदियों से भी पृथक-पृथक संवाद कर उनके अपील से संबंधित जानकारी प्राप्त की। खाने-पीने की व्यवस्था जानी व जेल प्रशासन को उनके निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कारागृह में कोई भी बंदी 18 साल की उम्र से कम का नहीं पाया गया।
निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया। जेल में कुल 108 बंदी निरूद्ध पाए गए जो कारागृह की क्षमता 55 से अधिक है। अधिक संख्या को देखते हुए मूलभूत आवश्यकता की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए जेल प्रशासन को निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान लीगल एड डिफेंस काउंसिल के चीफ थानसिंह, असिस्टेंट नीरज चैधरी व उपकरापाल मनोहर सिंह उपस्थित रहे।