बालोतरा। जिले के मंडली थाना क्षेत्र में बेटी के अपहरण के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी महेश गोयल ने बताया कि पीड़ित पक्ष ने थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को उसका पति शराब के नशे में परेशान करता था। जिससे तंग आकर वह पिछले एक साल से अपने मायके में रह रही थी। 1 अक्टूबर की रात, पीड़िता का पति अपने भाई और छह अन्य साथियों के साथ दो गाड़ियों में सवार होकर आया और घर में सो रही उनकी बेटी का अपहरण कर ले गया। घटना के बाद पुलिस को सूचित किया, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया और जांच शुरू की गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तीन टीमें गठित कीं। तकनीकी सहायता और सूझबूझ के साथ की गई त्वरित कार्रवाई के पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और महिला को सुरक्षित बचा कर उसके परिजनों को सौंप दिया। इस अपहरण मामले में पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है और आगे की जांच जारी है।