अजमेर। जिले की क्लॉक टावर थाना पुलिस ने युवक पर जानलेवा हमला करने वाले हिस्ट्रीशीटर सहित 4 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में मुख्य आरोपी फरार है। इसे लेकर पुलिस अलग-अलग जगहों पर दबिश दे रही है। मुख्य आरोपी ने सम्मान नहीं मिलने से खफा होकर अपने अन्य साथियों के साथ युवक पर जानलेवा हमला किया था। पुलिस गिरफ्तार 4 आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। दक्षिण पुलिस उपाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि 10 अप्रैल 2024 को माली मोहल्ला निवासी हेमंत मगनानी ने थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया था। पीड़ित ने शिकायत देकर बताया कि वह चेटीचंड के मेले से वापस अपने घर लौट रहा था। तभी उसके बड़े भाई दिनेश का फोन आया और कहा कि मोहल्ले में विशाल, बंटी, रवि और उसके अन्य साथी एकजुट होकर आए और लाठी सरियों से उन पर हमला कर दिया। जिससे उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर टीम का गठन किया गया और कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
अलग-अलग जगह दबिश देकर पकड़ा
सीओ ओमप्रकाश ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी लगातार फरार चल रहे थे। जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग जगह पर दबिश भी दी गई। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर टीम ने कार्रवाई करते हिस्ट्रीशीटर सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीओ ओम प्रकाश ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर त्रिलोक नगर निवासी श्यामलाल उर्फ श्याम उर्फ श्यामू (35), भोपो का बाड़ा निवासी दीपक ढोल उर्फ काना(32), ईदगाह रोड निवासी अजय उर्फ बंटी(35), लोहा खान निवासी रवि उर्फ शाहरुख (34) को गिरफ्तार किया है। मामले में मुख्य आरोपी विशाल फरार चल रहा है। जिसकी तलाश जारी है। सीओ ओमप्रकाश ने बताया कि मुख्य आरोपी विशाल अपने आप को क्षेत्र का डॉन बताता है। जिसे पीड़ित के भाई दिनेश ने सम्मान देकर बात नहीं की तो आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पीड़ित के भाई पर जानलेवा हमला कर दिया था।