अलवर। जिले के MIA स्थित लॉर्ड्स क्लोरो अल्कली लिमिटेड (एलसीएएल) में बड़ी दुर्घटना हो गई। सूचना पर सभी विभागों को गुरुवार सुबह-सुबह भेजा गया। इसके बाद तेज सायरन में निकलते वाहन एमआईए की तरफ दौड़े। फैक्ट्री में पहुंचते ही घायलों को बाहर निकाला गया। एंबुलेंस व दमकल सबसे तेजी से पहुंची लेकिन आगजनी या गैस रिसाव होने जैसा सामने नहीं आया। इसके बाद पता चला कि ये एक मॉकड्रिल है।
मौके पर कंपनी की रिस्कयू टीम, मेडिकल टीम, पुलिस, SDRF, सिविल डिफेन्स की टीमों ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया था। प्रशासन, पुलिस व संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर रेस्क्यू मे नजर आए। इस दौरान ADM शहर बीना महावर, ADM 2 योगेश डागुर, ASP तेजपाल सिंह, SDM अलवर प्रतीक जुईकर DCMHO महेश वर्मा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।