दौसा। जिले की श्यालावास जेल एक बार फिर सुर्खियों में है। यहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जेल में नशे की सप्लाई करते आरएसी जवान को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार जवान रामनाथ सुरक्षा प्रहरी के रूप में श्यालावास जेल में तैनात था। उसके कब्जे से पुलिस टीम ने बड़ी मात्रा में नशे का सामान, बीडी व सीगरेट आदि बरामद किए हैं। जबकि नशे की सप्लाई करने वाले दो अन्य लोग पुलिस को देख फरार हो गए। एसपी रंजीता शर्मा के निर्देशन में हुई बडी कार्रवाई के बाद से ही विशिष्ट जेल में खलबली मची हुई है।
गृह विभाग की समीक्षा बैठक में CM ने दिए थे निर्देश
हाल ही में गृह विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जेलों में संदिग्ध गतिविधियों को लेकर सख्ती बरतने के निर्देश दिए थे। इसके बाद दौसा पुलिस में विशिष्ट केन्द्रीय जेल श्यालावास की निगरानी की और अवैध रूप से नशे की सप्लाई करते जेल प्रहरी को दबोच लिया। पुलिस की इस कार्रवाई से जेल में सुराग का भंडाफोड़ हो गया है कि जेल प्रहरी ही नशे की सप्लाई से जुड़े हैं। ऐसे में जेल प्रशासन की भूमिका पर भी कई सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस फरार हुए दो लोगों में जानकारी जुटाकर उनकी गिरफ्तारी व मामले की जांच में जुटी है।
कैदी ने मुख्यमंत्री को दी थी धमकी
श्यालावास जेल पिछले दिनों उस वक्त सुर्खियों में आई थी जब जेल में बंद एक कैदी ने जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद जयपुर पुलिस की स्पेशल टीम ने जेल में सर्च अभियान चलाया था। वहीं मुख्यमंत्री को धमकी देने वाले कैदी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया था। साथ ही जेल में सिम पहुंचने वाले एक जने को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
लांगरियों से भी कर दी थी मारपीट
यहां बीते दिनों कैदियों ने जेल के लांगरियों से मारपीट कर दी थी। हालांकि घटनाक्रम में किसी को गंभीर चोट नहीं आई थी। लेकिन नाश्ते के दौरान आनंदपाल गैंग व लादेन भरतपुर गैंग से जुड़े बदमाशों ने कहासुनी के बाद लांगरियों से मारपीट की थी। इसके बाद मामला तूल पकड़ गया, उस वक्त जेलर के साथ भी अभद्र व्यवहार की बात सामने आई थी।