आसींद। खेत में काम करते समय किशोर की मौत के बाद परिजनों ने शव लेने से इनकार दिया। बिजली विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े हैं। घटना सोमवार दोपहर 2 बजे आसींद के जगपुरा पंचायत स्थित रघुनाथपुरा में हुई थी। जगपुरा सरपंच प्रतिनिधि भीम सिंह ने बताया-थाना क्षेत्र के गांव रघुनाथपुरा का रहने वाला कन्हैयालाल गुर्जर (17) पुत्र हरिराम गुर्जर दोपहर 2 बजे स्कूल से लौटा था। इसके बाद वह अपने परिजनों के साथ खेत के काम हाथ बटाने लगा। इस दौरान वह तार की चपेट में आ गया। जहां से उसे घायल हालत में आसींद स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। इस दौरान परिजन सहित समाज के लोगों ने मॉर्च्युरी के बाहर धरना प्रदर्शन किया। जहां गांव वालों ने विभाग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि एईएन गुलाब चंद के खिलाफ पहले भी लापरवाही के कारण चार्जशीट जारी की जा चुकी है। परिवार के सदस्यों की मांग है कि हुरडा एईएन गुलाब चंद के अलावा लाइनमैन कमलेश और महेंद्र को भी निलंबित किया जाए। शंभूगढ़ थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच कार्यवाही प्रारंभ हो गई है।

लेटेस्ट न्यूज़
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm
Exploring Stocks Outside the Headlines
September 26, 2025
1:07 am

खेत में करंट से किशोर की मौत : डिस्कॉम के अधिकारियों को सस्पेंड करने की मांग पर अड़े परिजन, शव लेने से इनकार


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान