बिजौलिया। (बलवंत जैन) उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत सदारामजी का खेड़ा के मोतीपुरा बांध पर बनी सीढ़ियां मंगलवार सुबह मिट्टी का कटाव होने से अचानक भरभरा कर गिर गई। मिट्टी के कटाव के कारण सीढ़ियों में दरार इतनी बढ़ गई की दरारों ने सीढ़ियों को बांध की मुख्य दीवार से अलग कर दिया। गांव के बाशिंदों के सुबह बांध पर पहुंचने पर उन्हें इस हादसे का पता चला। ग्रामीणों का कहना है कि मिट्टी के कटाव से बांध की दीवारों पर खतरा मंडराने लगा है साथ ही डैम की दीवार से सटी हुई सीढ़ियां अब पूरी तरह से अलग होकर गिर गई है। लगातार मिट्टी का कटाव होने के कारण बांध की दीवार कभी भी ध्वस्त हो सकती हैं। जिससे एक बड़ा हादसा होने की संभावना हो सकती है। गांव के अनिल धाकड़ के अनुसार जमीन नीचे से खोखली हो गई है और सीढ़ियां भी टूटी हुई है। आज समय रहते अगर स्थिति में सुधार नहीं किया गया तो कल बांध के दीवार की टूट कर गिरने की संभावना बढ़ जाएगी। यह बांध करीब 30 साल पुराना है और इसकी 17 फीट भराव क्षमता से लगभग आधा दर्जन गांवों में सिंचाई होती है। बांध का कैचमेंट एरिया बहुत कम है किंतु यह आसपास के गांव के लिए जीवन रेखा है। उक्त गंभीर घटना को लेकर ग्रामीणों के द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों सूचित किया गया। सिंचाई विभाग के जेईएन राकेश कुमार ने बताया कि मुझे आज सुबह ग्रामीणों के मार्फत बांध की सीढ़ियों के टूटने की सूचना मिली है। वे मौके का मुआयना कर मरम्मत का कार्य जल्दी शुरू करेंगे और मिट्टी के कटाव को रोककर आवश्यक सुधार करेंगे। फिलहाल बांध की दीवार में किसी प्रकार का खतरा नहीं है। बांध की दीवार के दोनों तरफ एक प्रकार की संरचना बनाई गई है जो मिट्टी के कटाव को रोकती है। काफी पुरानी संरचना होने की वजह से दरारे होने से हादसा हुआ है।

लेटेस्ट न्यूज़
सड़क हादसे में एलडीसी की मौत, रोड क्रॉस करने के दौरान तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर
June 28, 2025
4:51 pm
जहरीला पदार्थ खाने से कारीगर की मौत, पति-पत्नी के बीच अक्सर होता था झगड़ा
June 28, 2025
3:31 pm
अधिकारी नही पंहुचे तो कुर्सी के चिपकाया ज्ञापन
June 28, 2025
3:28 pm
युवक के सीने में घुसा मवेशी का सिंग, लंग्स डेमेज; पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था
June 28, 2025
3:06 pm

उपखंड क्षेत्र के मोतीपुरा बांध की सीढ़ियां मिट्टी का कटाव होने से भरभरा कर गिरी


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान