भीलवाड़ा। शहर की गलियों में मंगलवार को सियार का मूवमेंट होने के बाद मोहल्ले वासियों में दहशत का माहौल है। लोगों ने अपने बच्चों को घरों में कैद कर लिया है। वहीं, सियार को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम को सूचना दी है। मामला शहर के संजय कॉलोनी क्षेत्र का है। मंगलवार को सुबह संजय कॉलोनी बांस वाली गली में कुछ लोगों ने एक सियार को घूमते देखा और लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। सियार को देखने के बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत का महौल है। लोगों ने अपने छोटे बच्चों को घरों में बंद कर लिया है। वहीं, वन विभाग के अधिकारियों को भी सूचित किया है। संजय कॉलोनी में रहने वाले हिमांशु शुक्ला ने बताया कि आज सुबह संजय कॉलोनी बांस वाली गली में एक सियार घूमता हुआ नजर आया। मोहल्ले के लोगों को जब इसकी सूचना लगी तो आसपास की गली में दहशत फैल गई। हमने अपने छोटे बच्चों को घर से बाहर निकालने के लिए मना किया है। सियार गली में चक्कर लगा रहा था। इसी दौरान उसे देखकर कुछ स्ट्रीट डॉग उसे पर भौंकने लगे इस दौरान वो तेजी से भाग निकला। हमने इसकी सूचना वन विभाग को दी है जिस पर कुछ लोग सियार को पकड़ने के लिए पहुंचे हैं और गली मोहल्ले में सियार की तलाश की जा रही है। फिलहाल सियार का कोई पता नहीं लग पाया है। लेकिन मोहल्ले वालों में सियार के मूवमेंट के बाद से दहशत का माहौल है।

लेटेस्ट न्यूज़
सड़क हादसे में एलडीसी की मौत, रोड क्रॉस करने के दौरान तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर
June 28, 2025
4:51 pm
जहरीला पदार्थ खाने से कारीगर की मौत, पति-पत्नी के बीच अक्सर होता था झगड़ा
June 28, 2025
3:31 pm
अधिकारी नही पंहुचे तो कुर्सी के चिपकाया ज्ञापन
June 28, 2025
3:28 pm
युवक के सीने में घुसा मवेशी का सिंग, लंग्स डेमेज; पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था
June 28, 2025
3:06 pm

भीलवाड़ा शहर की गलियों में सियार का मूवमेंट:मोहल्ले वासियों में दहशत, बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान