Explore

Search

September 2, 2025 5:33 am


लेटेस्ट न्यूज़

बिजोलिया से शक्करगढ़ जाने वाला सिंगल लाईन सड़क मार्ग वाहन चालकों के लिए बन रहा दुर्घटनाओं का मार्ग

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बिजोलिया से शक्करगढ़ जाने वाला सिंगल लाईन सड़क मार्ग वाहन चालकों के लिए बन रहा दुर्घटनाओं का मार्ग, ऊबड़ खाबड़ और बड़े-बड़े खड्ड़े होने से राहगीर हो रहे हैं गम्भीर हादसों के शिकार, लंबे समय से उपेक्षा का शिकार हो रहा 40 किलोमीटर का व्यस्ततम सड़क मार्ग

बिजौलिया (बलवंत जैन)

भीलवाड़ा जिले की मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की नवनगर पालिका बिजोलिया क्षेत्र एवं ऊपर माल खनन क्षेत्र को जयपुर से जोड़ने सीधे जोड़ने वाली सड़क जो की बिजोलिया से मालका खेड़ा वाया शक्करगढ़ होती हुई जयपुर मार्ग की ओर जाती है। वर्तमान में यह सड़क मार्ग विधानसभा के जनप्रतिनिधियो की अनदेखी का लम्बे अरसे से शिकार हो रहा है। चुनाव के समय इस मार्ग से कई जनप्रतिनिधि गुजरते हैं और इस मार्ग पर जुड़े गांव में वोट मांगने जाते हैं। किंतु चुनाव के बाद यह क्षेत्र नेताओं के द्वारा भूला दिया जा रहा है। वर्तमान में इस मार्ग की हालत इतनी खराब हो चुकी हैं आए दिन कितने ही राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं और कई राहगीर मौत के शिकार हो चुके हैं। दुपहिया और चौपहिया वाहन चालकों के लिए यह सड़क सर्कस की रस्सी पर वाहन चलाने जैसी प्रतीत होती है। विदित रहे कि यह एक सिंगल लाइन सड़क है और पूरे खैराड़ क्षेत्र को ऊपरमाल से जोड़ने वाली एकमात्र सड़क है। माल का खेड़ा के बाशिंदे सोराज सिंह चौहान के अनुसार इस सड़क से लगभग 2000 से अधिक मोटरसाइकिले कर भारी वाहन व अन्य वाहनों से प्रतिदिन मजदूर ऊपर माल खनन क्षेत्र में मजदूरी करने हेतु आते-जाते हैं। परंतु सड़क की खस्ताहाल हालत होने से जगह-जगह बड़े-बड़े खड़े बने हुए हैं। जिसमें गिरकर अनेक मजदूर मौत के शिकार हो रहे हैं। ओर अनेक मजदूरों के गंभीर चोटे आई हैं। लगभग 40 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली यह सड़क सिंगल लाइन वाली सड़क है। इसके दोनों तरफ के किनारे पर बारिश से कटाव हो रखा है। जिससे क्रॉसिंग में वाहन चालकों को दिक्कत आती है एवं कई मोटरसाइकिल चालक गिरकर मौत के शिकार होते हैं। सिंह ने आगे बताया कि सड़क के दोनों किनारो पर बबुल के अनेक पैड़ लगे हुए हैं। जिनसे सामने से आने वाला साधन नजर नहीं आता है।

ओर अक्सर कई वाहनों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है जिसे कहीं घरों के चिराग बुझ चुके है। प्रतिदिन दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। जिससे क्षेत्र के लोग इस सड़क से गुजरने से कतराने लगे हैं। इस सड़क से यात्रा करना राम भरोसे हो रहा है। क्षेत्र के लोग अनेक प्रकार की दुर्घटनाओं से दुखी होकर अपने आप को टगा सा महसूस करने लगे हैं। सड़क की बुरी हालत से खैराड़ क्षेत्र एवं ऊपरमाल क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने समय रहते हुए सड़क का चौड़ीकरण एवं मरम्मत की मांग की एवं सड़क के किनारे स्थित बबुलों को हटाकर सड़क के दोनों किनारो को भरवाने की मांग की है। जिससे वाहन चालकों और राहगीरों को निकलने में सुविधा हो सके और आए दिन होने वाले सड़क हादसों को कम किया जा सके।

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर