Explore

Search

August 29, 2025 6:32 pm


लेटेस्ट न्यूज़

ट्रैक्टर-ट्यूब पर तैरता दिखा युवक : पिता बोले- बेटा जन्मा उस साल पूरा भरा था बांध, अब डूबा तो भी लबालब था

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

दौसा। जिले का कालाखोह बांध 19 साल बाद पूरा भरा है। इसी बांध में कल 19 साल के एक युवक की डूबने से मौत हो गई। पिता ने कहा- 2005 में बेटे का जन्म हुआ था, उस साल अच्छी बारिश से बांध पूरा भरा था। अब जब बेटा डूबा तब भी बांध पूरी तरह भरा है।

दौसा में कल शाम 4 बजे डूबे 19 साल के युवक का घटना से पहले का एक वीडियो सामने आया है। बता दें कि जिले के कालाखोह बांध में डूबने से गोठड़ा गांव की भैरूवाली ढाणी निवासी अभिषेक मीणा (19) की मौत हो गई थी। अभिषेक ट्रैक्टर की ट्यूब के सहारे बांध में तैर रहा था। इस दौरान वह ट्यूब से फिसल गया था। घटना के दौरान अभिषेक का चाचा रतनलाल और चचेरा भाई मिंटू बांध की पाल पर थे। उन्होंने अभिषेक का वीडियो बनाया था। घटना के बाद सदर थाना पुलिस की सूचना पर जयपुर की एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर 5 घंटे सर्च अभियान चलाया। सोमवार रात 8.30 बजे 30 फीट गहराई से युवक का शव निकाला गया था। आज सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया।

चाचा-भाई के साथ दोबारा गया था

अभिषेक के छोटे भाई अमित ने बताया- सोमवार सुबह अभिषेक बांध पर नहाने गया था। नहाकर वह वापस घर लौट आया था। दोपहर को चाचा रतनलाल व उसका बेटा मिंटू आए। वे ट्रैक्टर की ट्यूब में हवा भरवाकर लाए थे। अभिषेक उनके साथ दोबारा बांध पर चला गया। अभिषेक दौसा कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष का छात्र था। हादसे के बाद रमेश, मां चमेली देवी व भाई अमित समेत अन्य परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। पिता रमेश ने बताया- 2005 में कालाखोह बांध भरा था, तब अभिषेक का जन्म हुआ था। अब 2024 में बांध में फिर से भरा तो उसी में डूबने से उसकी मौत हो गई।

चाचा बोला- तैरना नहीं आता था

चाचा रतनलाल ने बताया- अभिषेक ट्यूब पर बैठकर बांध में नहाने उतरा था। वह करीब 35 फीट दूर गहरे पानी के बीच चला गया। मैं मिंटू के साथ किनारे पर नहा रहा था। अभिषेक ट्यूब से बेकाबू होकर फिसल गया और डूबने लगा। हमें तैरना नहीं आता था, ऐसे में मदद के लिए चिल्लाए लेकिन आसपास कोई मौजूद नहीं था। घर पहुंचकर परिजनों को बताया तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर