अधिवक्ता गोपाल सोनी ने किया पदभार ग्रहण
राजस्थान सरकार द्वारा अपर लोक अभियोजन संख्या एक में पैरवी हेतु राजकीय अधिवक्ता नियुक्त होने के बाद गोपाल सोनी ने पदभार ग्रहण किया अधिवक्ता सोनी पूर्व में भी भीलवाड़ा बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एवं रेवेन्यू बार के अध्यक्ष रह चुके है इसी के साथ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल,विद्यार्थी परिषद, अधिवक्ता परिषद एवं भारतीय जनता पार्टी में भी गोपाल सोनी सक्रिय रहे है पदभार ग्रहण के दौरान साथी अधिवक्ताओं एवं शुभचिंतकों ने माला पहना कर एवं मिठाई खिलाकर राजकीय अधिवक्ता सोनी को बधाई दी
इस दौरान राजेंद्र कचोलिया,कुणाल ओझा,हेमेंद्र शर्मा, राघवेंद्र नाथ व्यास, परीक्षित शर्मा ,अनिल धाकड़, शुभम सोनी ,ओम तेली ,राकेश सेन ,रमाकांत पांडे ,उम्मेद सिंह राठौड़ ,मोहम्मद फरजान, शिवलाल शर्मा ,राजेश शर्मा, आजाद शर्मा ,शहजाद मोहम्मद, बाबूलाल आचार्य,विजय शर्मा, राजेश जाट,रामेश्वर जाट,कृष्णा सोनी,रिंकू कवर,भगवती शर्मा आदि उपस्थित थे
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan