अभियान के दौरान आर्म्स एक्ट में 08 प्रकरण किये पंजिबद्ध
02 प्रकरण बिजौलिया, 02 प्रकरण थाना माण्डल, 01 प्रकरण थाना प्रतापनगर, 01 प्रकरण थाना बिगोद, 01 प्रकरण थाना गंगापुर व 01 प्रकरण थाना कोतवाली पर आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किये गये। अभियान में कुल 07 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। धारदार हथियार चाकू, छूरा, तलवार व बंदूक जप्त।
भीलवाडा। पुलिस द्वारा आर्म्स एक्ट में अपराधियों की धरपकड़ तथा अवैध धारदार हथियार रखने वालों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु धर्मेन्द्र सिंह आईपीएस, जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाडा के आदेशानुसार पारसमल जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, भीलवाडा निर्देशन समस्त वृत्ताधिकारी जिला भीलवाडा तथा जिले के समस्त थानाधिकारियों को अलग-अलग टीमे बनाकर टास्क दिया गया। गठित टीमों द्वारा दिये गये टास्क के अनुसार कुल 08 प्रकरण पंजिबद्ध किये गये। थाना बिजौलिया व थाना माण्डल पर 02-02 प्रकरण तथा थाना प्रतापनगर, थाना बिगोद, थाना गंगापुर व थाना कोतवाली पर 01-01 प्रकरण आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किये गये। अभियान में कुल 07 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।