जैसलमेर। जिले के फतेहगढ़ उपखंड के लखा GSS के आगे रणधा व पनराजपुरा के किसानों का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। किसानों ने बताया कि रणधा फीडर की कृषि विद्युत लाइन अलग करने व घरेलू विद्युत लाइन अलग करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू किया गया है। धरने पर बैठे किसानों ने मांगे नहीं माने जाने तक अपना धरना-प्रदर्शन जारी रखने की बात कही।
धरने पर बैठे किसानों ने बताया- कुछ समय पूर्व जैसलमेर विधायक से किसानों ने मुलाकात कर बिजली समस्या का निराकरण करवाने की मांग की थी। इस पर विधायक ने जल्द ही बिजली समस्या का निस्तारण करवाने का आश्वासन दिया था। लेकिन विभाग की उदासीनता के कारण अभी तक कोई कार्य शुरू नहीं हुआ है और न ही बिजली समस्या का समाधान हुआ है।
सोमवार से जारी है धरना किसानों ने बताया कि रणधा फीडर की कृषि विद्युत लाइन अलग करने व घरेलू विद्युत लाइन अलग करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरु किया गया है। किसानों ने बताया कि पिछले साल 2 अक्टूबर को धरना दिया था। तब सहायक अभियंता ने मौके पर आकर निराकरण करने का आश्वासन दिया था। लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। विधायक छोटू सिंह भाटी ने भी विभाग के अधिकारियों को फीडर अलग करने के निर्देश दिए थे। लेकिन विभाग की उदासीनता के चलते अभी तक कार्य शुरू नहीं किया है।
ये रहे मौजूद धरना-प्रदर्शन के दौरान जयसिंह, सबलसिंह, रतनसिंह, नारायणसिंह, भाखरसिंह, मनोहरसिंह, गोमसिंह, पदमसिंह, स्वरुपसिंह, भीमसिंह, विक्रमसिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। भाजपा युवा मोर्चा झिनझिनयाली मंडल अध्यक्ष कुशलसिंह ने बताया कि जब तक मांगों को लेकर काम शुरु नहीं होगा तब तक अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा।