दिन दहाड़े घर से 24 तौला सोना व 8 किलो चांदी चुरा ले गए चोर
बेटी की शादी की तैयारियों को लेकर आभूषण इकट्ठा कर रहे थे पिता
राष्ट्रीय तैराक भतीजीतियों के दर्जनों मेडल्स भी चुरा ले गए चोर
शाहपुरा,16अक्टूबर24
शहर में चोरों का आतंक इतना व्याप्त हो रहा है कि दिनदहाड़े एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए चोरों ने करीब 24 तौला सोना व 8 किलो चांदी के जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया। इसके साथ ही कर गृहस्वामी की राष्ट्रीय तैराक भतीजियों के दर्जनों मेडल भी चुरा ले गए। जानकारी अनुसार शहर के फुलिया गेट रोड पर मुख्य सड़क किनारे बने डेयरी सुपरवाइजर अमीन खान के मकान को निशाना बनाते हुए चोरों ने उक्त वारदात को अंजाम दिया।
अमीन खान ने बताया कि सुबह 7 बजे वह अपने घर से फील्ड में चले गए। वहीं उनकी सास के अगले सप्ताह हज पर जाने की तारीख तय होने पर उनकी पत्नी व बच्चे भी उनसे मिलने के लिए पास ही के गांव भीमपुरा में मिलने गए हुए थे। इधर घर सुना ही था देर शाम फील्ड वर्क कर घर लौटने पर उन्होंने जैसे ही घर का गेट खोलना चाहा वह खुला मिला। भौचक्के आमीन ने जैसे ही घर के अंदर प्रवेश कर कमरे में दाखिल होते ही उसके होश फाख्ता हो गए। यहां चोरों ने अलमारी तोड़कर उसमें रखे करीब 24 तोले सोने के जेवर और करीब 8 किलो चांदी के जेवरात सहित 1लाख नगद जो की हाल ही में खरीफ की फसल बेचकर आगामी रबी की फसल के खाद बीज खरीदने हेतु रखे हुए थे सभी को नदारद पाया। पास ही के पलंग पर बिखरा सामान देखकर वह बौखलाते हुए बाहर आकर चिल्लाने लगे। सूचना मिलते ही पड़ोसी एकत्रित हुए और पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने साक्ष्य जुटाकर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया। उधर घर की महिलाओं का रो-रो कर बुरा हाल हो गया पड़ोसी महिलाएं उन्हें ढाढस बंधाते नजर आई।
इससे पूर्व भी शहर के मुख्य बाजार की कई दुकानों में हुई चोरियों की वारदातों का भी पुलिस द्वारा अब तक खुलासा नहीं होने से जहां एक और चोरों के हौसले बुलंद है वहीं दूसरी ओर आम जन में दहशत का माहौल है। विदित हो कि शाहपुरा जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस उपाधीक्षक एवं थाना अधिकारी के साथ ही दर्जन भर कॉन्स्टेबल पद भी रिक्त चल रहे हैं।
*कुछ माह बाद बेटी की शादी के लिए आभूषण जुटा रहे थे अमीन*
जानकारी अनुसार अमीन खान की बेटी की मार्च माह में ही सगाई का दस्तूर हुआ था तथा कुछ महीनो बाद ही शादी भी होना तय है। जिसको लेकर वह आभूषण की खरीदारी कर रहे थे इसके साथ ही उनके बड़े भाई के मकान का निर्माण कार्य उनके घर के ठीक पीछे चल रहा है। इसको लेकर उनके भाई व भाभी के आभूषण और उनके बुजुर्ग माता के आभूषण भी उन्हीं के घर पड़े हुए थे। चोरों ने सारे आभूषणों के साथ ही बेटी के सगाई में ससुराल पक्ष द्वारा भेंट की गई सोने की चेन अंगूठी भी चुरा ले गए।
राष्ट्रीय तैराक भतीजियों के मेडल भी चुरा ले गए चोर
अमीन खान के बड़े भाई के मकान का निर्माण कार्य जारी होने के कारण उनके सारे आभूषण व कीमती सामान अमीन के घर ही पड़े हुए थे। इन्हीं के साथ उनकी भतीजियों फिरदोश व फिजा जो की अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर की तेराकी प्रतियोगिताओं में दर्जनों गोल्ड व सिल्वर मेडल जीती हुई थी, उन्हें भी चाचा के घर ही हिफाजत से रखे हुए थे चोरों ने उन पर भी हाथ साफ कर दिया।