विजयनगर ब्यावर। नगर पालिका क्षेत्र में वार्ड नंबर 23 धूणी रोड पर स्थित मुक्तिधाम में जो विकास कार्य हुए वो आज कल आम जनता में चर्चा का विषय बने हुए है। एक तरफ आम जनता ने यह कह रही है कि जो विकास कार्य मुक्तिधाम पर हुए है, वो बडे ही सराहनीय कार्य है। मुक्तिधाम पर किए गए विकास कार्यों में डिजाइन वाली सीमेंटेड रेलिंग,चबूतरे पर मार्बल रंग रोशन मुख्य द्वार के पास सुदर्शन चक्र के नीचे कमल के फूल पर गाय बछडे की आकर्षक प्रतिमा आदि विकास कार्य जिसे इस रास्ते से गुजरनेवाला हर व्यक्ति देखता जरूर है। जिस प्रकार राजस्थानी धार्मिक परंपरा के अनुसार मुक्तिधाम मे जो कल्चर का निर्माण हुआ उसकी चर्चा है। लेकिन जब इस निर्माण के बारे में कितना बजट पास हुआ कितनी लागत आई इस विषय को लेकर नगर पालिका के चेयरमैन अनीता मेवाड़ा
उपाध्यक्ष प्रीतम बडोला नगर पालिका अधिशासी अधिकारी प्रताप सिंह भाटी कनिष्ठ अभियंता दीपेन्द्र सिंह शेखावत पार्षद वार्ड नंबर 23 से अमित मोदी इन सभी से जब इस विकास कार्य के बजट व इस कार्य के सम्बन्ध में जानकारी चाहने का प्रयास किया तो कई प्रकार के अलग-अलग स्टेटमेंट सामने आए। ऐसे में कहीं न कहीं प्रतीत होता है कि क्या उक्त विकास कार्य के टेंडर हुए या नहीं? अगर हुए है तो किस ठेकेदार द्वारा यह निर्माण कराया गया? वह एक संशय बना हुआ है!
मोक्ष धाम(स्वर्गाश्रम) पर हुए विकास कार्य से सम्बंधित टेंडर ठेकेदार व बजट को लेकर जानकारी लेने पर यह तथ्य आए सामने।
सवाल:- अधिशासी अधिकारी भाटी से- मोक्ष धाम पर हुए विकास कार्यो का टेंडर किस ठेकेदार को मिला था ओर किस ठेकेदार ने करवाया?
जवाब- इसका आइडिया मुझे नहीं है आप जेईएन साहब से पूछिए।
सवाल:- पालिका कनिष्ठ अभियंता शेखावत से – मोक्ष धाम पर हुए विकास कार्यों की लागत क्या थी और ठेकेदार कौन था?
जवाब- इसके बारे मे आफिस पहुंचकर देखकर बताऊ, ठेकेदार का नाम भी मुझे ध्यान मे नहीं है फ़ाइल मे देखकर बताउंगा। यहां क्या है की काम किसी कांट्रैक्ट किसी और का होता है। काम कोई ओर करता है बड़ी विचित्र स्थितिया हैं। घंटे भर में बताऊंगा।
सवाल:- पालिकाध्यक्ष अनिता मेवाड़ा से – मोक्ष धाम में हुए विकास कार्य की आपको जानकारी है ? ठेकेदार कौन था?
जवाब – विकास कार्य तो हुए है वहाँ। ये तो मेरे को नहीं पता मैं पता करके बताऊंगी।
सवाल:- उपाध्यक्ष प्रीतम बड़ौला से – मोक्ष धाम के विकास कार्यो की लागत कितनी पड़ी ? विकास कार्यों का फंड कहां से आया भामाशाह से या पालिका से ? क्या उस समय इसका टेंडर हो गया था?
जवाब-अभी काम ओर करवाने है यहां। हां कारीगर बाहर के थे। सब ए ग्रेड चीजे लगवाई है। ग्रेनाइट भी जो घरों में लगता है वही लगवाया। लगभग 28 लाख रुपए लगे है। ये फंड सरकारी योजना से आया है। आप किस जगह हो आओ बैठकर चर्चा करे। पालिका फंड से हुआ है। विस्तृत जानकारी मै लेकर देता हूँ।
सवाल:- पार्षद अमित मोदी से- आपके वार्ड में स्थित मोक्ष धाम मे हुए विकास कार्यो की आपको जानकारी है?
जवाब -अभी मैं ड्राइविंग कर रहा हूँ। इसकी जानकारी दस मिनट बाद दूँगा।
खबर लिखे जाने तक किसी ने भी कोई जानकारी किसी भी माध्यम से नही दी है। जनता ने मोक्षधाम पर हुए विकास कार्यों की सराहना की है।शहर वासी कहा कि विकास कार्यो से मोक्ष धाम की काया पलट गई है। मोक्ष धाम मे हरियाली ओर छाया के लिए कई पेड़ लगाए गए हैं। विजयनगर मोक्षधाम पर की गई व्यवस्थाएं सराहनीय व्यवस्थाएं हैं।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan