उदयपुर। डेंगू के बढ़ते प्रकोप के बीच सीएमएचओ डॉ. शंकरलाल बामनिया को जारी हुए नोटिस के बाद अब उन्होंने चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को नोटिस जारी किए हैं। इसमें सीएमएचओ ने वही भाषा लिखी है जो निदेशक डॉ. रवि प्रकाश माथुर ने उनको दिए नोटिस में लिखी है। उन्होंने प्रभारियों से 2 दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। दरअसल, उदयपुर डेंगू मामले में प्रदेश में रेड जोन में शामिल है। अब तक यहां 870 रोगी हो गए हैं। सीएमएचओ ने शहरी क्षेत्र के उन चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को नोटिस दिए हैं जहां डेंगू के केस अनियंत्रित हो गए हैं। इनमें फतहपुरा, जगदीश चौक, सेक्टर-14, पुलिस लाइन, भूपालपुरा, चित्रकूट नगर, लकड़वास, नाई, गोगुंदा, मादड़ी और आयड़ सहित अन्य चिकित्सा संस्थानों के प्रभारी शामिल हैं।
दो दिन पहले सीएमएचओ को मिला था नोटिस
उदयपुर जिले में बढ़ते डेंगू के केस के चलते चिकित्सा विभाग के डायरेक्टर ने 2 दिन पहले सीएमएचओ को नोटिस दिया था। जिसमें कहा था कि आपके जिले में केस लगातार बढ़ रहे हैं। आपके द्वारा अगर रोकथाम की गतिविधियां समय पर की जाती। साथ ही समय-समय पर आपको दिए निर्देशों की पालना की जाती तो डेंगू केस में बढ़ोतरी नहीं होती। इसके बाद सीएमएचओ ने भी चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को नोटिस थमा दिए। बता दें, मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में 28 डेंगू रोगी मिले थे।इसके साथ ही उदयपुर में पॉजिटिव केस की संख्या 866 हो गई। साल 2023 में 623 डेंगू रोगी मिले थे।