स्वच्छता सेवा पुरस्कार पाने वाली पंचायत में स्वच्छता के नाम पर लाखों की लीपा पोती
भीलवाड़ा जिले की लाछुड़ा ग्राम पंचायत की स्वच्छता के नाम पर दयनीय स्थिति
गांव के चारों और गंदगी का अंबार
आसींद : एक और राज्य व केंद्र सरकार है स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहरों से लगाकर ग्रामीण अंचल तक स्वच्छता शिविरों के माध्यम से स्वच्छता को प्राथमिकता दे रही है l
लेकिन प्रशासनिक लाल फीता शाही के कारण ऐसी पंचायत को स्वच्छ भारत मिशन के तहत नवाजा जा रहा है जहां धरातल पर स्वच्छता के नाम पर केवल लीपा पोती के अलावा कुछ भी नजर नहीं आता है l
हम बात कर रहे हैं भीलवाड़ा जिले की लाछुड़ा ग्राम पंचायत की जिसे इसी वर्ष स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत स्वच्छता सेवा पुरस्कार से नवाजा गया l लेकिन धरातल पर स्थिति कुछ और ही बंया कर रही हे,गांव की नालियां कचरे से भरी पड़ी हुई है कच्ची टूटी सड़कों पर चारों तरफ पॉलीथिन से लगाकर गंदगी का आलम सा लगा हुआ है l
ऐसा क्या कारण रहा होगा जहां इतनी गंदगी भरी स्थिति से जीवन जीने वाले ग्रामीण वाली ग्राम पंचायत को स्वच्छता सेवा पुरस्कार से नवाजा गया l
गंदगी की शिकायत को लेकर ग्रामीण कई बार ग्राम पंचायत तथा गवर्नमेंट के पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर चुके हैं तथा प्रशासन को ज्ञापन दे चुके हैं