Explore

Search
Close this search box.

Search

November 2, 2024 2:05 pm


लेटेस्ट न्यूज़

मशाल जुलूस का तृतीय चरण आज चारभुजा चौराया मलीला चौराहा से शारदा चौराहा तक निकाला और महापौर आयुक्त तथा सिव्रेज में हो रहे भ्रष्टाचार के विरोध में जन आंदोलन को गति दी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

मशाल जुलूस का तृतीय चरण आज चारभुजा चौराया मलीला चौराहा से शारदा चौराहा तक निकाला और महापौर आयुक्त तथा सिव्रेज में हो रहे भ्रष्टाचार के विरोध में जन आंदोलन को गति दी

आज अवसर था कांग्रेस के नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक के नेतृत्व वह प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य मनोज पालीवाल के सानिध्य में स्थानीय पार्षद के सहयोग से एक मशाल जुलूस मालौला चारभुजा चौराहा से शारदा चौराहा तक निकल गया जुलूस में महापौर हाय हायभ्रष्टाचार बंद करो सिवरेज का कार्य अच्छा करो महापौर आयुक्त साझेदारी मिलकर कर रहे भ्रष्टाचार के नारे लगाते हुए शारदा चौराहे पर स्थानीय लोग पहुंचे और जन आंदोलन में बढ़ चढ़कर के हिस्सा लिया

सभा को संबोधित करते हुए पार्षद पति राधेश्याम शर्मा ने कहा कि जनता बहुत परेशान है और महापौर और आयुक्त महोदय जन समस्या सुना नहीं चाहते आयुक्त महोदय सीट पर नहीं मिलते हैं महापौर महोदय भ्रष्टाचार में लिप्त है

पार्षद राधेश्याम बढ़ाना ने कहा कि नगर निगम के द्वारा कोई कार्य नहीं किया जा रहा है शिवराज का जो कार्य हो रहा है गुणवत्ता पूर्ण नहीं हो रहा है और जो सड़के बनाई जा रही है अच्छी क्वालिटी की नहीं हो रही है बार-बार कहने के बावजूद भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं आता है और ठेकेदार अपनी मनमर्जी से कम कर रहे हैं दीपावली का त्यौहार है जनता परेशान है मिट्टी उड़ रही है और कार्य बहुत धीरे गति से हो रहा है

नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक ने संबोधित करते हुए कहा कि शिवराज के कार्य के लिए बार-बार आयुक्त महोदय से प्रमाणित प्रति कार्य देश की मांगी जा रही है वह उपलब्ध नहीं करा रहे और उनकी किस प्रामाणिकता के साथ कार्य होना चाहिए कोई अधिकारी बात करने को तैयार नहीं बार-बार पूछने के बावजूद आयुक्त महोदय मिलते नहीं है अधिकारी बात सुनते नहीं है कौन है यह अन है कौन चयन है कुछ पता नहीं है ऐसी स्थिति में सीवरेज में भ्रष्टाचार काफी हद तक बढ़ गया है जो जनता के साथ भीलवाड़ा के साथ धोखाधड़ी है

प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य मनोज पालीवाल ने कहा कि भीलवाड़ा के अंदर अमृत 2 योजना के नाम से 194 करोड़ के कार्य आदेश खिलाड़ी इंफ्रा के नाम पर जारी किए गए हैं जनवरी 2024 से उनके द्वारा कार्य किया जा रहा है और अब तक 25 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है बड़े चिंता का विषय है कि एक अयन  सुपरमैन के रूप में सिवरेज के कार्य को चेक कर रहे हैं वही यह है नगर निगम के अंदर पांच जयन है पांच अयन है और पांच अक्षन है लेकिन सिवरेज के कार्य को एक अयन एक एक्शन आयुक्त महापौर 4 जानो ने मिलकर के प्रमाणित करके 25 करोड़ का भुगतान कर चुके हैं यह भ्रष्टाचार की परिभाषा में है और इससे साफ जाहिर होता है की साझेदारी के रूप में काम कर रहे हैं गुणवत्ता के नाम पर सिवरेज का कार्य बहुत ही घटिया हो रहा है 4 इंच की सीसी डाली चाहिए लेकिन सड़क के बीच में 2 इंच की डाल रही है साइड में 4 इंच की चेन लगती है इतनी बड़ी लूट हो रही है और बड़े चिंता का विषय है कि क्वालिटी चेक करने वाला जयन इसका अभी तक इस कार्य के अंदर इंवॉल्व नहीं हुआ जानकारी करने पर पता चला कि दिनांक 16 अक्टूबर 2024 को एक जयन अप्वॉइंट किया इतने दिन 10 माह बीतने के बावजूद अब जयन अप्वॉइंट किया जब नेता प्रतिपक्ष मौके पर जाकर के कार्य को देखा उसके ऊपर लीपा पोती करने के लिए वर्तमान में जयन को लगाया इतने बड़े भुगतान के अंदर अयन एक्शन आयुक्त महापुर की भूमिका संदेह आप पद है इसके ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए इन जन आंदोलन को लेकर के हम जनता के बीच में जा रहे हैं जनता को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं यही हमारा उद्देश्य है

कार्यक्रम में राधेश्याम भडाणा पार्षद राधेश्याम शर्मा पार्षद पति हिमांशु उपाध्याय पार्षद प्रत्याशी राकेश सिंघल सुनील दत्त शर्मा ओम प्रकाश शर्मा दीपक शर्मा राजू शर्मा सांवरिया धोबी दिनेश धोबी शंभू नायक सीताराम धोबी गणेश कुमार माली दीपक कुमार राजू नायक रमेश राकेश सिंघल ओम प्रकाश शर्मा मोहनलाल तेरी बद्रीलालनायक

Author: AKSHAY OJHA

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर