Explore

Search

July 7, 2025 6:58 pm


बायो डीजल भण्डार भभका,क्षेत्र में एक साल से धड़ल्ले से बिक रहा था अवैध डीजल 

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

मंगरोप।कस्बे के एक खेत में ड्रम में रखे करीब 5,000 लीटर बायो डीजल में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे डीजल पूरी तरह से जलकर धुंवा हों गया।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम कों कस्बे के नारायणलाल माली के खेत में आग लग गई।धुंवे का बवंडर इतना भयंकर उठ रहा था की जिसे करीब पांच किलोमीटर दूर से भी देखा जा सकता था।खेत से धुंवा उठता देख खेत पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई।बताया जा रहा है की युवक नारायण माली कस्बे के सांवरिया जी मन्दिर के सामने सर्विस सेन्टर की आड़ में युवक 1 साल से बड़े पैमाने पर बायो डीजल बेच रहा था।वह थाने से महज 100 मीटर की दुरी पर बेरोकटोक बायो डीजल बेच रहा था इसके बावजूद भी पुलिस कों इसकी भनक तक नहीं लगी।हादसे के समय बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित हों जाने से बड़ा हादसा टल गया लोगों ने आग पर आसपास से बालू मिट्टी व बाल्टीयों से पानी लाकर डाला तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका।वहीं खेत पर मकान भी बना हुआ था जो की आग की चपेट में आकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हों गया है।ग्रामीणों ने बताया की कस्बे में कुछ लोग लम्बे समय से वाहनों में अवैध रूप से गैस भर रहे है कुछ लोग तों स्कूल के पास भी अवैध सीएनजी दुकान लगाकर धड़ल्ले से वाहनों में गैस भर रहे है प्रशासन के संज्ञान में होते हुए भी इनपर कोई कार्यवाई नहीं होती है जिससे इनके हौसले बुलंदी पर है।

 

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर