भीलवाड़ा। जिले में 1000 किलो मिलावटी और मिठाइयां पकड़ी गई है। यह मिलावटी माटा त्योहारी सीजन में बेचने के लिए बस से लाया गया था। जिसे पकड़ा और मालिक का पता नहीं लगने पर लावारिस मानकर इसे जब्त किया गया। साथ ही सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाया गया। भीलवाड़ा जिले में ‘शुद्ध आहार मिलावट पर वार’ अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। बुधवार सुबह सर्किट हाउस लैंडमार्क होटल के निकट ट्रेवल्स बस स्टैंड पर नकली मावे की शिकायत पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दबिश देकर यहां से बड़ी मात्रा में मिलावटी मावा और मावे से बनी मिठाइयां सीज की है। फिलहाल इसके मालिक का पता नहीं लगा है। इसे लावारिस डिपार्टमेंट ने इसे लावारिस मानते हुए इसके सैंपल लेकर इसे सीज किया है। प्राइवेट बस स्टैंड पर की गई कार्रवाई सीएमएचओ सीपी गोस्वामी ने बताया कि लैंडमार्क होटल के पास प्राइवेट बस स्टैंड पर एक गाड़ी से बड़ी मात्रा में मिलावटी मिठाइयां आने की शिकायत पर यहां रेड की है। यहां पर करीब 1000 किलो मिलावटी मावा और मिठाइयां मिली है। फिलहाल इसके मालिक का पता नहीं चल पाया है।इसे लावारिस मानते हुए जब्त किया है। मिलावट की सूचना देने की अपील इसके सैंपल लिए गए हैं, जिन्हें फूड टेस्टिंग के लिए भिजवाया जाएगा। रिपोर्ट आने पर जुर्माना सहित जो भी लीगल कार्रवाई होगी वो की जाएगी। गोस्वामी ने आमजन से अपील की है कि को अपने गांव, गली ,मोहल्ले में जहां भी कहीं मिलावटी फूड आइटम देखें तो उसकी सूचना तुरंत खाद्य विभाग की टीम को दें। टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़
सड़क हादसे में एलडीसी की मौत, रोड क्रॉस करने के दौरान तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर
June 28, 2025
4:51 pm
जहरीला पदार्थ खाने से कारीगर की मौत, पति-पत्नी के बीच अक्सर होता था झगड़ा
June 28, 2025
3:31 pm
अधिकारी नही पंहुचे तो कुर्सी के चिपकाया ज्ञापन
June 28, 2025
3:28 pm
युवक के सीने में घुसा मवेशी का सिंग, लंग्स डेमेज; पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था
June 28, 2025
3:06 pm
भीलवाड़ा में 1000 किलो मिलावटी मावा पकड़ा : बेचने के लिए बस से लाया गया, लावारिस मिला तो किया जब्त


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान