भीलवाड़ा। पूर्व प्रधानमन्त्री एवं भारत रत्न स्व. इन्दिरा गाँधी की पुण्यतिथि तथा पूर्व गृहमन्त्री लोह पुरुष, भारत रत्न , स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती के अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय , गांधी भवन पर प्रातः 11:15 बजे जिला कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के नेतृत्व में पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने कहा कि भारत रत्न , आयरन लेडी इंदिरा गांधी द्वारा गरीबी उन्मूलन एवं गरीबों के उत्थान के लिए 20 सूत्रीय कार्यक्रम की शुरुआत की थी , भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई आर्थिक सुधार कार्यक्रम आयोजित किये गये जिनमें वाणिज्यिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य था। विदेश नीति के तहत सार्क समूह की स्थापना इंदिरा का एक यादगार प्रयास था। लोह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा छोटी बड़ी रियासतों का भारतीय संघ में विलीनीकरण करके भारत को एक करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया था। चंद्र प्रकाश अमरवाल ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व सभापति मंजू पोखरणा , गुडविन मसीह , अनिल राठी , आशीष राजस्थला, सेवादल जिलाध्यक्ष योगेश सोनी , मेवाराम खोईवाल , सुरेश बंब , ममता शर्मा , पिंकी सोनी , योगिता सुराणा , मुस्ताक अली मंसूरी , शिवराज सुराणा , एडवोकेट भैरूलाल बैरवा , गौरीशंकर दायमा , खेमराज पनवा , रोशनलाल महात्मा , पुरूषोतम शर्मा , घनश्याम शर्मा , दिनेश बैरवा सहित कई कांग्रेस जन उपस्थित रहे। दुर्गेश पानेरी ने इस अवसर पर उपस्थित हुए सभी कांग्रेसजनों का आभार प्रदर्शन किया ।