सवाई माधोपुर। रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में देश-दुनिया की नामी हस्तियां टाइगर का दीदार करने आती है। इसी कड़ी में ब्रिटिश अमेरिकन एक्ट्रेस रेशमा शेट्टी गुरुवार को रणथम्भौर पहुंची। इस दौरान एक्ट्रेस रेशमा शेट्टी ने रणथम्भौर नेशनल पार्क में टाइगर सफारी का लुत्फ उठाया। रणथम्भौर के गाइड कमल जैन और ड्राइवर बुद्धि प्रकाश ने बताया- ब्रिटिश अमेरिकन एक्ट्रेस रेशमा शेट्टी बुधवार शाम को रणथम्भौर पहुंची है। वे यहां एक फीवर स्टार होटल में ठहरी हैं। इसी दौरान गुरुवार सुबह की पारी में उन्होंने रणथम्भौर में टाइगर सफारी का लुत्फ उठाया। ब्रिटिश अमेरिकन एक्ट्रेस शेट्टी ने रणथम्भौर के जोन नंबर 2 टाइगर सफारी का आनन्द लिया। यहां उन्हें बाघिन और शावकों के दीदार भी हुए।
बाघिन ऐरोहेड व उसके शावकों की अठखेलियां देखी
रेशमा शेट्टी ने जोन नम्बर बाघिन ऐरोहेड व उसके शावकों के दीदार किए। यहां उन्होंने बाघिन और उसके शावकों को करीब आधा घंटे तक अठखेलियां करते हुए देखा। जिसे देखकर वह खासी रोमांचित दिखाई दी। इस दौरान उन्होंने अपने कैमरे से बाघिन और शावकों की वीडियोग्राफी भी की। उल्लेखनीय है ब्रिटिश अमेरिकन एक्ट्रेस रेशमा शेट्टी का 2 नवंबर का बर्थडे है। उनके यहां अगले तीन दिन तक रणथम्भौर में रूकने की संभावना है। बताया जा रहा है कि वह रणथम्भौर में अपना बर्थडे मनाने वाली है। इससे पहले हाल ही में इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन व उसके परिवार ने भी रणथम्भौर में टाइगर सफारी की थी। इस दौरान उन्होंने बाघिन ऐरोहेड और रिद्धी को अपने शावकों के साथ निहारा था। जिसे उन्होंने अपनी सोशल मीडिया की इंस्टाग्राम आईडी पर भी शेयर किया था।