पाली। जिले में बाइक चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। अब शहर से दो बाइक दिनदहाड़े चोरी हो गई है। पुलिस ने पीड़ित लोगों की रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरू की है। पुलिस के अनुसार गिरवर (पाली) निवासी 60 साल के मोहनलाल पुत्र चमनाराम मीणा ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 29 अक्टूबर को वह पाली घर का सामान खरीदने आया था। बाइक उसने जोधपुर स्वीट होम के सामने खड़ी की। खरीदारी कर वापस कुछ देर बाद लौटा तो बाइक गायब मिली। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की। इसी तरह पाली के शिवाजी नगर निवासी दीनदयाल पुत्र गणपतलाल लखारा ने औद्योगिक नगर थाने में रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 27 अक्टूबर की रात को उसके घर से आगे से कोई बाइक चुरा कर ले गया। 28 अक्टूबर की सुबह उसने बहुत ढूंढा लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की है।

लेटेस्ट न्यूज़
The Enterprise Of 7forallmankind .it
December 17, 2025
4:11 pm
Что такое коэффициенты в ставках и как делать прибыльные ставки
December 17, 2025
4:08 pm
पाली से दो बाइक चोरी : मिठाई की दुकान से तो दूसरी शिवाजी नगर से चोरी हुई बाइक
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

