बाड़मेर। जिले के गडरारोड थाना इलाके में नाबालिग को किडनैप और छेड़छाड़ के मामले में कार्रवाई नहीं होने से नाराज परिजनों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। परिजन व स्थानीय व्यापारियों ने घटना के विरोध में गडरारोड मार्केट बंद रखा। पुलिस ने दो युवकों को डिटेन किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार- 2 नवंबर की देर शाम 12 साल की नाबालिग बच्ची गडरारोड कस्बे में दुकान से सामान लेने के लिए गई। इस दौरान बाइक पर आए उसके पड़ोस के दो युवक नाबालिग को किडनैप कर ले जाने लेंगे। चिल्लाने पर आसपास के लोग पीछे भागे तो आरोपी लड़की को कुछ दूर सड़क किनारे फेंक कर भाग निकले। जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची। मामले में पुलिस ने दो युवकों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया। लेकिन 3 नवंबर को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर उन्हें रिहा कर दिया गया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों को शांति भंग में गिरफ्तार कर इतिश्री कर दी और हमारी रिपोर्ट भी पर कार्रवाई नहीं की। जब लोगों के दबाव के बाद रविवार दोपहर के बाद पॉक्सो और किडनैप की धाराओं में मामला दर्ज किया।
आक्रोशित परिजन और व्यापारियों ने किया मार्केट बंद
पुलिस के रवैये पर नाराजगी जाहिर करते हुए लोगों ने रविवार को व्यापारियों से आह्वान किया कि सोमवार को गडरारोड मार्केट 12 बजे तक बंद रखा जाए। आह्वान पर व्यापारियों ने 12 बजे तक मार्केट बंद रखा। एक जगह इकट्ठे होकर विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने लोगों से समझाइश की।
मामला दर्ज कर दोनों को डिटेन कर लिया
डीएसपी मानाराम गर्ग ने बताया- पहले रिपोर्ट नहीं मिली थी रविवार को रिपोर्ट मिलने पर पॉक्सो सहित अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। वहीं दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पीड़ित और युवकों के परिवार के लोग एक ही इलाके के रहने वाले है।