बाड़मेर। मेगा हाइवे पर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इससे दोनों पर सवार तीन जने घायल हो गए। एक गंभीर घायल का प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। घटना बालोतरा जिले के सिणधरी माता रानी भटियाणी मंदिर के पास की है। दो घायलों का सिणधरी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस को रिपोर्ट नहीं मिली है। पुलिस के अनुसार रविवार रात को करीब आठ बजे एक बाइक सिणधरी से बालोतरा की तरफ और दूसरी बाइक बालोतरा से सिणधरी की तरफ आ रही थी। इस दौरान माता रानी भटियाणी मंदिर के पास अचानक दोनों के बीच आमने-सामने से टक्कर हो गई। बाइकों पर सवार तीन जने घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच। इस दौरान वहां से गुजर रहे खेमाराम देवासी ने तत्परता दिखाते हुए प्राइवेट गाड़ी से घायलों को सिणधरी हॉस्पिटल पहुंचाया। बाइक सवार गोविंदसिंह पुत्र रुगसिंह निवासी भूंका भगतसिंह, भोमाराम पुत्र मूलाराम निवासी नाकोड़ा, अमृत पुत्र घमंडाराम निवासी नाकोड़ा घायल हो गए। इसमें गंभीर घायल हुए गोविंद सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल बालोतरा रेफर किया गया। हादसे की जानकारी मिलने पर सिणधरी पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक मोटरसाइकिल ओवरटेक के दौरान ज्यादा कट मार रही थी, इस दौरान सामने से आ रही मोटरसाइकिल से टकरा गई, जिससे मोटरसाइकिल पर सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना कर क्षतिग्रस्त दोनों मोटरसाइकिल को सुरक्षित खड़ा करवाया।
लेटेस्ट न्यूज़
NAMASTE RAJASTHAN E- PAPER 22.11.2024
November 22, 2024
11:05 am
दो शिक्षकों को नियम विरुद्ध अधिशेष किया,अन्य स्कूल में पदस्थापन करने पर अधिकरण ने लगाई रोक
November 21, 2024
7:57 pm
सर्दी ने दी दस्तक: हरिशेवा उदासीन आश्रम की ओर से बँटे कच्ची बस्तियों में गर्म स्वेटर
November 21, 2024
7:52 pm
सर्दी ने दी दस्तक: हरिशेवा उदासीन आश्रम की ओर से बँटे कच्ची बस्तियों में गर्म स्वेटर
November 21, 2024
6:14 pm
मेगा हाइवे पर दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, 3 घायल : एक गंभीर घायल को किया रेफर, ओवरटेक के दौरान हुआ हादसा
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान