झालावाड़। जिले के अकलेरा शहर के बंजारा मोहल्ले में एक व्यक्ति ने फंदे से लटका मिला। व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान रविवार रात को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अकलेरा थाना पुलिस ने बताया कि व्यक्ति को बेटे चौथमल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह परिवार के साथ बंजारा मोहल्ले में रहता है और दो भाई हैं। इस बीच वह ससुराल गया था घर पर माता पिता और छोटा भाई थे। 30 अक्टूबर को उसकी मां सोनी बाई का फोन आया कि वह बकरियां चराने गई थी। इस दौरान वह घर वापस आई तो घर पर पिता फूलचंद (38) फंदे से लटका मिला। इस पर उसे अकलेरा अस्पताल लेकर आए, जहां से प्राथमिक इलाज कर झालावाड़ अस्पताल रेफर कर दिया। झालावाड़ में रविवार रात को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल चौकी पुलिस ने अकलेरा पुलिस को सूचना दी और शव को मॉर्चुरी में रखवा दिया। सोमवार को पुलिस ने झालावाड़ पहुंचकर शव का पोस्टमॉर्टम कराया। बेटे की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।