टोंक। जिले की डिग्गी थाना पुलिस ने 2 पिकअप के ड्राइवरों से 1 लाख 1 हजार रुपये बरामद किए है। यह कार्रवाई देवली-उनियारा में विधानसभा उपचुनाव 2024 की आदर्श आचार संहिता के मध्यनजर की जा रही नाकाबन्दी के दौरान रविवार देर रात की गई है। डिग्गी थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि इन दिनों देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव को लेकर लगी आचार संहिता की पालना के तहत नाकाबंदी कर वाहनों आदि की गहनता से चैकिंग की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस थाना डिग्गी के सामने रविवार रात को भी नाकाबंदी कर चैंकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक पिकअप आती दिखाई दी। उसे रुकवाकर ड्राइवर कालूराम (35) पुत्र हनुमान सहाय यादव निवासी करीरी थाना अमरसर जिला जयपुर ग्रामीण के पास 50 हजार रुपये मिले। इन रुपयों ट्रांजेक्शन का हिसाब मांगा तो वह कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। इस पर इन रुपयों को जब्त कर लिया। इसके कुछ देर बाद एक और पिकअप आई, उसे भी रुकवाकर ड्राइवर भगवान सिंह (22) पुत्र बजरंग सिंह राजपूत निवासी गरजेडा थाना डिग्गी के पास 51 हजार रुपये मिले। इनको लेकर पुलिस ने उससे हिसाब मांगा तो वह भी इन रुपयों को लेकर कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने बीएनएसएस के तहत इन रुपयों को भी जब्त कर लिया। थाना प्रभारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि उपचुनाव को लेकर इस तरह की कार्रवाई आगे जारी रहेगी।

लेटेस्ट न्यूज़
The Enterprise Of 7forallmankind .it
December 17, 2025
4:11 pm
Что такое коэффициенты в ставках и как делать прибыльные ставки
December 17, 2025
4:08 pm

2 पिकअप के ड्राइवरों से 1 लाख रुपये जब्त : उपचुनाव की आचार संहिता को लेकर नाकाबंदी में की कार्रवाई
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
