अजमेर। जिले के क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र से दो नाबालिग लड़कियों के लापता होने का मामला सामने आया है। मामले में दोनों नाबालिग की मां ने थाने पर शिकायत दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
केस1- क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस के अनुसार पीड़ित मां ने शिकायत देकर बताया कि उसकी 14 साल की नाबालिग बेटी है। परिवार के सभी सदस्य घर के बाहर गए थे। बेटी घर पर अकेली थी। जब वापस घर पहुंचे तो बेटी गायब मिली। बेटी को जब फोन किया तो उसने बताया कि वह किसी आंटी के साथ गई हुई है। बेटी का कुछ समय बाद वापस फोन आया कि उसे आंटी ने उसे सुनसान जगह पर छोड़ दिया है। इसके बाद बेटी का फोन बंद आ रहा था। बेटी की तलाश की गई लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
केस 2- क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस के अनुसार पीड़ित मां ने शिकायत देकर बताया कि उसकी 16 साल की नाबालिग बेटी है। जो घर पर बिना बताए कहीं चली गई। घर से चांदी के जेवरात सहित 15 हजार नगदी लेकर गई है। बेटी के रिश्तेदारों के पास तलाश की गई लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।