प्रतापगढ़। जिले में पुलिस ने आर्म्स एक्ट और मादक पदार्थ तस्करी के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे 25 हजार रुपए के इनामी तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल और बिना नंबर की बाइक भी बरामद की है। कोतवाली थाना अधिकारी दीपक बंजारा ने बताया कि जिले में एसपी विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है,इसी के तहत देवल्दी निवासी सलमान खान और शाहरुख खान को पकड़ने के लिए गांव में दबिश दी गई। इस दौरान वहां पर मौजूद सलमान खान पुलिस टीम को देखकर भाग निकला। पुलिस ने पीछा कर खेरोट गांव के निकट जहाजपुर फंटे के निकट उसे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल और बिना नंबर की बाइक बरामद हुई। बंजारा ने बताया कि सलमान पर अरनोद थाने में मादक पदार्थ तस्करी और आर्म्स एक्ट के प्रकरण दर्ज है और वह लंबे समय से फरार चल रहा था,इस पर रेंज आईजी बांसवाड़ा द्वारा 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था। पुलिस अब गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ करने में जुटी है।
लेटेस्ट न्यूज़
खेत में टूटकर गिरा बिजली का तार : चारा और अनाज की बोरियां जलकर खाक, पीड़ित किसान ने की मुआवजे की मांग
November 22, 2024
5:56 pm
25 हजार का इनामी तस्कर गिरफ्तार : आर्म्स एक्ट और मादक पदार्थ तस्करी के मामले में कार्रवाई, पिस्टल और बिना नंबर की बाइक बरामद
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान